बांग्लादेश के इस स्टार ओपनर ने मांगा 'मेंटल ब्रेक', बोर्ड ने दी इजाजत

Tamim Iqbal: बांग्लादेश के स्टार ओपनर तमीम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से मेंटल ब्रेक मांगा है, जिसकी उन्हें इजाजत मिल गई है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 11, 2019 04:41 PM2019-08-11T16:41:28+5:302019-08-11T16:41:28+5:30

Tamim Iqbal asks for ‘mental break’ from cricket: reports | बांग्लादेश के इस स्टार ओपनर ने मांगा 'मेंटल ब्रेक', बोर्ड ने दी इजाजत

तमीम इकबाल ने क्रिकेट से मेंटल ब्रेक लिया है

googleNewsNext

बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाज तमीम इकबाल ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का अनुरोध किया है और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनके इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। 

इस 30 वर्षीय बल्लेबाज ने अगस्त की शुरुआत में ही क्रिकेट से ब्रेक लेने का अनुरोध किया था। 

ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ब्रेक का मतलब है कि तमीम इकबाल बांग्लादेश के अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट और उसके बाद होने वाले टी20 टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे।

तमीम इकबाल ने लिया क्रिकेट से 'मेंटल ब्रेक' 

ये पहल बार होगा जब ये 30 वर्षीय क्रिकेटर बांग्लादेश की किसी सीरीज का हिस्सा नहीं (चोटों के अलावा) होगा। 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इससे पहले पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान शाकिब अल हसन के विश्राम लेने के निवेदन को स्वीकार किया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमीम इकबाल एक फिजिकल फिटनेस कैंप में हिस्सा लेंगे और नवंबर में बांग्लादेश के भारत दौरे के साथ वापसी करेंगे, जब दोनों टीमों तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलेंगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बल्लेबाज ने पिछले तीन महीने मुश्किल दौर से गुजरने के बाद 'मेंटल ब्रेक' देने का अनुरोध किया था। वर्ल्ड कप के दौरान औसत प्रदर्शन के लिए तमीम की कड़ी आलोचना हुई थी, जहां वह सिर्फ एक अर्धशतक ही बना पाए थे, इसके अलावा वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी असफल रहे थे।

तमीम इकबाल ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 58 टेस्ट में 4327 रन बनाए, जिनमें 9 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। 204 वनडे मैचों में 11 शतकों और 47 अर्धशतकों की मदद से उन्होंने 6892 रन और 75 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से 1613 रन बनाए हैं।

Open in app