गौतम गंभीर का पुलवामा आतंकी हमले पर ट्वीट, 'अब बातचीत मेज पर नहीं युद्ध के मैदान में होनी चाहिए'

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पुलवामा आंतकी हमले पर कहा है कि बातचीत अब मेज पर नहीं युद्ध मैदान में होनी चाहिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 15, 2019 10:47 AM2019-02-15T10:47:35+5:302019-02-15T11:08:38+5:30

Talk has to be in a battle ground, says Gautam Gambhir on Pulwama terror attack, sehwag, kohli reacts too | गौतम गंभीर का पुलवामा आतंकी हमले पर ट्वीट, 'अब बातचीत मेज पर नहीं युद्ध के मैदान में होनी चाहिए'

पुलवामा आतंकी हमले के बाद गंभीर ने दी पाक को चुनौती

googleNewsNext

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर मैदान के अंदर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी अपने सीधे जवाब के लिए जाने जाते हैं। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले में 49 जवान शहीद हो गए। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, सुरेश रैना, शिखर धवन समेत कई खिलाड़ियों ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की। 

1989 में आतंकवाद के पनपने के बाद से ये जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला है। इस हमले में एक आत्मघाती आतंकी ने श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर सीआरपीएफ की एक बस पर विस्फोटकों से भरी एक एसयूवी से टक्कर मार दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये आत्मघाती आंतकी 20 वर्षीय आदिल अहमद डार था, जो 2018 में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था। 

इस दुखद आतंकी हमले के बाद गौतम गंभीर ने ट्विटर पर कहा, 'हां, चलिए अलगाववादियों से, पाकिस्तान से बात करें, लेकिन इस बार ये बातचीत टेबल पर नहीं हो सकती है, ये बातचीत युद्ध के मैदान में होनी चाहिए। बहुत हुआ।'


न सिर्फ गंभीर बल्कि पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस आतंकी हमले पर दुख जताया और ट्वीट किया, 'जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ पर हुए कायरतापूर्ण हमले से सच में बहुत दर्द हुआ, जिसमें हमारे वीर जवान शहीद हुए। इस दर्द को को बयां करने के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'पुलवामा में हमले के बारे में सुनकर सदमे में हूं। शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि।'

बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन ने कहा, 'इस खबर से बेहद दुखी और व्यथित हूं। मैं पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा करता हूं।'






गुरुवार को हुए इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 49 जवान शहीद हुए हैं जबकि 40 अन्य घायल हैं, जिनमें एक दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हैं। इस हमले में शामिल आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था।

Open in app