कोरोना के चलते संकट में टी20 विश्व कप, पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक बोले- जल्दबाजी में ना हो फैसला

कोरोना वायरस के चलते इंडियन प्रीमियर लीग को अनिश्चितकाल के लिए टाला जा चुका है। ऐसे में अब टी20 विश्व कप भी खतरा मंडराने लगा है...

By भाषा | Published: May 25, 2020 08:30 AM2020-05-25T08:30:04+5:302020-05-25T08:30:04+5:30

T20 World Cup should not be postponed in haste: Misbah-ul-Haq | कोरोना के चलते संकट में टी20 विश्व कप, पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक बोले- जल्दबाजी में ना हो फैसला

कोरोना के चलते संकट में टी20 विश्व कप, पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक बोले- जल्दबाजी में ना हो फैसला

googleNewsNext

पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह-उल-हक ने कहा कि अधिकारियों को जल्दबाजी में टी20 विश्व कप को स्थगित नहीं करना चाहिए क्योंकि स्थिति जब सामान्य होगी तो दर्शकों को दिखाने के लिए यह शानदार आयोजन होगा।

मिस्बाह ने कहा कि हालांकि मौजूदा परिस्थितियों के कारण यात्रा और ठहरने जैसी चीजें बहुत बड़ी चुनौती है लेकिन अधिकारियों को निर्णय लेने से पहले पर्याप्त विचार-विमर्श करना चाहिए।

मिस्बाह ने यूट्यूब चैनल क्रिकेटबाज से कहा, ‘‘लॉजिस्टिक्स के हिसाब से 16 टीमों की मेजबानी करना आसान नहीं होगा, लेकिन अधिकारियों को कोई भी निर्णय लेने से पहले एक महीने या उससे अधिक समय का इंतजार करना चाहिए।"

उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई टी20 विश्व कप देखना चाहता है। एक बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब गतिविधियां फिर से शुरू होगी तो क्रिकेट के लिए यह सबसे अच्छी चीज होगी।’’

Open in app