T20 World Cup: यॉर्कर से भारतीय शीर्षक्रम को परेशान करने की रणनीति कारगर, शाहीन अफरीदी बोले-रोहित, राहुल और कप्तान विराट कोहली को आउट किया

T20 World Cup: पावरप्ले में पहली बार तीन ओवर डालने वाले शाहीन अफरीदी ने पहले दो ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 25, 2021 02:34 PM2021-10-25T14:34:21+5:302021-10-25T14:36:16+5:30

T20 World Cup pak Shaheen Afridi rohit sharma kl rahul virat kohli strategy Indian top order yorker spinning situation helped | T20 World Cup: यॉर्कर से भारतीय शीर्षक्रम को परेशान करने की रणनीति कारगर, शाहीन अफरीदी बोले-रोहित, राहुल और कप्तान विराट कोहली को आउट किया

मेरी ताकत नयी गेंद से यॉर्कर डालना है और यही हमारी रणनीति थी जो काम कर गई।

googleNewsNext
Highlightsपहली बार पावरप्ले में तीन ओवर डाले। गेंद घूम रही थी और हालात से मदद मिली।शुरुआती विकेट लेने की कोशिश की और कामयाब रहा।21 वर्ष के अफरीदी ने चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को पगबाधा आउट किया और दूसरे ओवर में केएल राहुल को पवेलियन भेजा।

T20 World Cup: भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में ऐतिहासिक जीत के सूत्रधारों में शामिल पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कहा कि तेज इनस्विंग यॉर्कर से भारतीय शीर्षक्रम को परेशान करने की उनकी रणनीति कारगर साबित हुई।

पावरप्ले में पहली बार तीन ओवर डालने वाले शाहीन ने पहले दो ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दी। उन्होंने कहा ,‘‘ मैंने पहली बार पावरप्ले में तीन ओवर डाले। गेंद घूम रही थी और हालात से मदद मिली। मैने शुरुआती विकेट लेने की कोशिश की और कामयाब रहा।’’

21 वर्ष के अफरीदी ने चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को पगबाधा आउट किया और दूसरे ओवर में केएल राहुल को पवेलियन भेजा। उन्होंने कहा ,‘‘मेरी ताकत नयी गेंद से यॉर्कर डालना है और यही हमारी रणनीति थी जो काम कर गई। मुझे यकीन था कि शुरुआत में स्विंग मिलने पर मैं उसे आउट कर दूंगा।’’

तीन ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लेने के बाद डेथ ओवरों में उन्होंने विराट कोहली को आउट किया। अफरीदी ने कहा ,‘बाबर आजम ने हमेशा मुझ पर भरोसा किया। योजना यह थी कि मैं पहला ओवर डालूंगा और फिर इमाद वसीम आयेगा। मैं टीम को शुरुआती कामयाबी दिलाना चाहता था।’

विराट के विकेट के बारे में उन्होंने कहा ,‘मैंने विराट को आउट करने की योजना बनाई थी लेकिन वह नंबर एक खिलाड़ी है। बाबर और उसकी बल्लेबाजी में कोई फर्क नहीं ह । मैंने उसे उसी तरह की गेंद डाली जैसी नेट्स पर बाबर को डालता हूं।’ उन्होंने कहा ,‘विश्व कप में भारत के हराने का अहसास जबर्दस्त है। पाकिस्तान टीम के लिये यह खास है लेकिन यह पहला ही मैच था। हमें आगे और मैच जीतने हैं।’’ 

Open in app