T20 विश्व कप के बदले होगा आईपीएल का आयोजन! ब्रैंडन मैकुलम ने की वकालत

कोविड-19 महामारी के कारण पूरी दुनिया की सभी खेल गतिविधियां रूक गयी हैं और ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर को होने वाले 2020 टी20 विश्व कप के आयोजन पर भी स्थगित होने का खतरा बना हुआ है...

By भाषा | Published: April 22, 2020 10:01 PM2020-04-22T22:01:19+5:302020-04-22T22:01:19+5:30

T20 World Cup could be moved to early 2021, says Brendon McCullum | T20 विश्व कप के बदले होगा आईपीएल का आयोजन! ब्रैंडन मैकुलम ने की वकालत

T20 विश्व कप के बदले होगा आईपीएल का आयोजन! ब्रैंडन मैकुलम ने की वकालत

googleNewsNext

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और आईपीएल फ्रेंचाइजी के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने बुधवार को कहा कि इस साल के पुरुष टी20 विश्व कप को अगले साल के शुरू तक स्थगित करके इसकी जगह लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन करना चाहिए।

कोविड-19 महामारी के कारण पूरी दुनिया की सभी खेल गतिविधियां रूक गयी हैं और ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर को होने वाले 2020 टी20 विश्व कप के आयोजन पर भी स्थगित होने का खतरा बना हुआ है। इसके कारण इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां चरण पर भी अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हो गया है जिसे 29 मार्च से शुरू होना था।

मैकुलम ने स्काई क्रिकेट पॉडकास्ट से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आईपीएल कोशिश करेगा कि अक्टूबर की विंडो उसे मिल जाये और टी20 विश्व कप और आगे बढ़ जाये।’’

इसके साथ ही महिला वनडे विश्व कप को न्यूजीलैंड में फरवरी 2021 में आयोजित कराया जाना है। आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के कोच मैकुलम ने कहा, ‘‘इसका मतलब हो सकता है कि महिला विश्व कप को और आगे बढ़ा दिया जाये लेकिन हमें सभी तीनों टूर्नामेंट आयोजित होते हुए दिख जायें।’’

मैकुलम ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि टी20 विश्व कप दर्शकों के बिना खेला जायेगा और उनका मानना है कि 16 देशों की टीमें कोविड-19 महामारी के कारण लगी यात्रा पांबदियों के कारण ऑस्ट्रेलिया भी नहीं पहुंच पायेंगी।

अगर आईपीएल नहीं खेला गया तो किसी भी खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ को भुगतान नहीं किया जायेगा। आईसीसी के मुख्य कार्यकारियों की समिति की गुरूवार को कांफ्रेंस कॉल के जरिये बैठक होगी जिसमें कोविड-19 के कारण वित्तीय असर की चर्चा की जायेगी और सभी आईसीसी वैश्विक प्रतियोगिताओं की योजना पर भी चर्चा होगी जिसमें टी20 विश्व कप भी शामिल है।

Open in app