टी20 वर्ल्ड कप से पहले बोलीं कप्तान हरमनप्रीत कौर, किसी भी टीम पर दबाव बना सकता है भारत

आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिये अब दो दिन से भी कम समय बचा है और ऐसे में हरमनप्रीत का मानना है कि धीमी पिच और भारतीय समर्थकों के समर्थन से उनकी टीम को फायदा मिलेगा।

By भाषा | Published: February 19, 2020 05:17 PM2020-02-19T17:17:25+5:302020-02-19T17:17:25+5:30

T20 Cricket World Cup Captain Harmanpreet Kaur Feels India Can Put Pressure On Any Team | टी20 वर्ल्ड कप से पहले बोलीं कप्तान हरमनप्रीत कौर, किसी भी टीम पर दबाव बना सकता है भारत

हरमनप्रीत कौर।

googleNewsNext
Highlightsहरमनप्रीत ने कहा कि यह सकारात्मकता भारतीय टीम का सबसे मजबूत पक्ष है और उनकी टीम टूर्नामेंट के पहले मैच में चार बार के चैंपियन और खिताबधारक ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम अगर आगामी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में सकारात्मक सोच के साथ मैदान पर उतरती है तो वह किसी भी टीम पर दबाव बना सकती है। हरमनप्रीत ने कहा कि यह सकारात्मकता भारतीय टीम का सबसे मजबूत पक्ष है और उनकी टीम टूर्नामेंट के पहले मैच में चार बार के चैंपियन और खिताबधारक ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रही है। महिला बिग बैश लीग में सिडनी थंडर से खेलने के कारण शहर को अच्छी तरह से समझने वाली हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हमारे अंदर रोमांच पैदा होने लगा है क्योंकि हम पहले मैच को लेकर बेहद उत्साहित हूं और हम इसके सकारात्मक पक्षों पर गौर कर रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम ऐसी है जो किसी भी टीम पर दबाव बना सकती है। हम सकारात्मक सोच के साथ खेलने पर ध्यान दे रहे हैं और उस तरह से खेलना चाहते हैं जैसे हम खेल सकते है क्योंकि यह हमारा सबसे मजबूत पक्ष है। ’’ आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिये अब दो दिन से भी कम समय बचा है और ऐसे में हरमनप्रीत का मानना है कि धीमी पिच और भारतीय समर्थकों के समर्थन से उनकी टीम को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगर सिडनी शोग्राउंड की पिच धीमी रहती है तो इससे हमें फायदा होगा और अभी यह विकेट ऐसा दिख रहा है। हम इसमें अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहे हैं।’’

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘ हम सभी जानते हैं कि भारत में सभी क्रिकेट को चाहते हैं। हम जहां भी जाते हैं वहां हमें प्रशंसकों का प्यार मिलता है और हम फिर से उनके समर्थन की उम्मीद कर रहे हैं। ’’ आस्ट्रेलिया की युवा तेज गेंदबाज और क्रिकेट आस्ट्रेलिया के पूर्व सीईओ जेम्स सदरलैंड की बेटी अन्नाबेल सदरलैंड पहली बार टी20 विश्व कप में भाग लेंगी। उन्होंने कुछ सप्ताह पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था। अन्नाबेल ने कहा, ‘‘मैं बेहद रोमांचित हूं। हम वास्तव में भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ’’ 

Open in app