टी10 लीग होगी इस बार और बड़ी, राशिद खान और आंद्रे रसेल समेत ये क्रिकेट स्टार्स लेंगे हिस्सा

टी10 लीग का पहला खिताब केरल किंग्स ने शारजाह में पंजाबी लेजेंड्स को 8 विकेट से मात देकर जीता था।

By विनीत कुमार | Published: July 25, 2018 02:06 PM2018-07-25T14:06:23+5:302018-07-25T14:26:24+5:30

t10 league league second season rashid khan chris lynn andre russell included as top stars | टी10 लीग होगी इस बार और बड़ी, राशिद खान और आंद्रे रसेल समेत ये क्रिकेट स्टार्स लेंगे हिस्सा

Rashid Khan

googleNewsNext

नई दिल्ली, 25 जुलाई: पिछले ही साल दिसंबर में हुए पहले टी10 लीग का दूसरा सीजन और बड़ा होने जा रहा है। साथ ही कई और स्टार खिलाड़ी भी इससे इस साल जुड़ने जा रहे हैं। पिछले साल हुए पहले सीजन में वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद आमिर, शाहिद अफरीदी, कीरन पोलार्ड जैसे खिलाड़ियों के बाद इस साल राशिद खान, क्रिस लिन और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी भी इस लीग से जुड़ने जा रहे हैं।

राशिद खान से जुड़ने के बाद मराठा अरेबियंस ने कहा, 'टी10 लीग के दूसरे सीजन के लिए मराठा अरेबियंस से जुड़ने को लेकर काफी उत्साहित हूं। पूरी दुनिया में टी20 लीग खेलने के बाद मैं नई चुनौतियों की ओर देख रहा था। ऐसे में टी10 मेरे लिए सटीक है। मैं दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं।'

यह भी पढ़ें- बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ अब कैरेबियन प्रीमियर लीग में दिखाएंगे जलवा, वॉर्नर भी आएंगे नजर

इसी साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले जोफ्रा आर्चर को टी10 लीग के लिए कराचियंस टीम ने चुना है। ये टीम पहली बार टी10 लीग का हिस्सा होगी। वहीं, न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम को राजपूत्स ने शामिल किया है। बता दें कि इस लीग के पहले सीजन में 6 टीमों ने हिस्सा लिया था जबकि इस बार 8 टीमें खेलेंगी।

टी10 लीग का पहला खिताब केरल किंग्स ने शारजाह में पंजाबी लेजेंड्स को 8 विकेट से मात देकर जीता था। बहरहाल, इसाल पूरे लीग के आयोजन के लिए लिए सोमवार रात एक खाका तैयार किया गया जिसमें सभी फ्रेंचाइजी टीमों को नए खिलाड़ियों को चुनने का मौका दिया है। हालांकि, इस लीग के पूरा ढांचा सितंबर में तैयार होगा। फिलहाल, जानिए कैसी होगी टीमों की रूपरेखा....

महाराष्ट्र अरेबियंस: राशिद खान (आइकन), जेम्स फॉल्कनर, एलेक्स हेल्स, ड्वायन ब्रावो, कमरान अकमल

पख्तून्स: शाहिद अफरीदी (आइकन), कोलिन इंग्राम, डेविड विली, मोहम्मद इरफान, लियाम डॉवसन

बंगाल टाइगर्स: सुनील नरेन (आइकन), जोसन रॉय, सैम बिलिंग्स, आसिफ अली, मुजीब उर रहमान

पंजाबी लिजेंड्स: शोएब मलिक (आइकन), ईविन लुइस, क्रिस जॉर्डन, ल्यूक रोंची, लियाम प्लंकेट

केरला किंग्स: इयोन मोर्गन (आइकन), कीरन पोलार्ड, शोहैल तनवीर, पॉल स्टर्लिंग, डासुन शनाका

राजपूत्स: ब्रेंडन मैक्कुलम (आइकन), मोहम्मद हफीज, रिली रॉसू, क्रिस लिन, मोहम्मद शहजाद

नॉर्दर्न वॉरियर्स: डैरेन सैमी (आइकन), आंद्रे रसेल, ड्वायन स्मिथ, वहाब रियाज, निकोलस पूरन

कराचियंस: शेन वॉटसन (आइकन), जोफ्रा आर्चर, एंटन डेवकिक, कोलिन डि ग्रैंडहोम, बेन लाफलिन 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app