सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: वाशिंगटन सुंदर और एम सिद्धार्थ की फिरकी में फंसी झारखंड की टीम, तमिलनाडु ने 8 विकेट से हराया

झारखंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए 85 रन पर आउट हो गई और तमिलनाडु ने यह लक्ष्य 13.5 ओवर में हासिल कर लिया।

By भाषा | Published: November 27, 2019 03:52 PM2019-11-27T15:52:13+5:302019-11-27T15:52:13+5:30

Syed Mushtaq Ali Trophy T20: Tamil Nadu thrash Jharkhand by 8 wickets | सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: वाशिंगटन सुंदर और एम सिद्धार्थ की फिरकी में फंसी झारखंड की टीम, तमिलनाडु ने 8 विकेट से हराया

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: वाशिंगटन सुंदर और एम सिद्धार्थ की फिरकी में फंसी झारखंड की टीम, तमिलनाडु ने 8 विकेट से हराया

googleNewsNext
Highlightsझारखंड के बल्लेबाजों को फिरकी में फांसकर तमिलनाडु ने मुश्ताक अली ट्रॉफी के आखिरी सुपर लीग मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की।बाएं हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ ने 18 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि ऑफ स्पिनर सुंदर ने 10 रन देकर तीन विकेट लिए।

वाशिंगटन सुंदर और एम सिद्धार्थ के बुने फिरकी के जाल में झारखंड के बल्लेबाजों को फांसकर तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के आखिरी सुपर लीग मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की। बाएं हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ ने 18 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि ऑफ स्पिनर सुंदर ने 10 रन देकर तीन विकेट लिए। झारखंड की टीम 85 रन पर आउट हो गई। तमिलनाडु ने यह लक्ष्य 13.5 ओवर में हासिल कर लिया।

झारखंड के कप्तान सौरभ तिवारी का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला सुंदर और सिद्धार्थ ने गलत साबित कर दिया। तिवारी ने 27 गेंद में 24 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर सुमित कुमार ने 25 गेंद में 19 रन जोड़े। उनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका।

तमिलनाडु ने फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज सी हरि निशांत का विकेट जल्दी गंवा दिया। वहीं शाहरुख खान भी 28 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सुंदर ने 22 गेंद में नाबाद 38 रन बनाए और कप्तान दिनेश कार्तिक (नाबाद 13) के साथ 51 रन की नाबाद साझेदारी की।

Open in app