सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: दीपक हुड्डा, प्रियांक ने ठोकी फिफ्टी, गुजरात, बड़ौदा, यूपी जीते

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दीपक हुड्डा और प्रियांक पांचाल ने जड़ी हाफ सेंचुरी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 13, 2018 06:35 PM2018-01-13T18:35:34+5:302018-01-13T18:41:48+5:30

Syed Mushtaq Ali Trophy: Deepak Hooda, Priyank Panchal shines, Gujarat, Baroda and Uttar Pradesh Wins | सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: दीपक हुड्डा, प्रियांक ने ठोकी फिफ्टी, गुजरात, बड़ौदा, यूपी जीते

दीपक हुड्डा

googleNewsNext

गुजरात ने शनिवार को सैयद मुश्ताक अली टी20 लीग में सौराष्ट्र को 8 विकेट से हरा दिया। गुजरात ने पहले बैटिंग के लिए उतरी सौराष्ट्र की टीम को महज 133 रन के स्कोर पर समेट दिया। गुजरात के लिए जेके परमार ने 17 रन देकर 4 विकेट और पीयूष चावला और ईश्वर चौधरी ने 2-2 जबकि अक्षर पटेल और करण पटेल ने 1-1 विकेट लिया। 

सौराष्ट्र के लिए विश्वराजसिंह जडेजा ने तीन चौकों और एक छक्के की मदद से सबसे अधिक 32 गेंदों में 48 रन बनाए। जडेजा के अलावा सौराष्ट्र के लिए प्रेरण मकंद ने 20, वी वसवावाडा ने 19 और शौर्य सनांदिया ने 18 रन बनाए।

जीत के लिए मिले 134 रन के जवाब में गुजरात के लिए ओपनर प्रियांक पांचाल ने 54 गेंदों में 76 रन की तेज पारी खेली। प्रियांक की पारी में 10 चौके और एक छक्का शामिल था। प्रियांक के अलावा गुजरात के लिए एच मेराई ने भी 35 रन की नाबाद पारी खेली। प्रियांक की तूफानी पारी की बदौलत गुजरात ने जीत का लक्ष्य 18.1 ओवरों में हासिल कर लिया। 

बड़ौदा ने महाराष्ट्र को 5 विकेट से हराया

वहीं आज खेले गए एक और मैच में बड़ौदा ने महाराष्ट्र को 5 विकेट से हरा दिया। महाराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक (52) की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाए जिसके जवाब में बड़ौदा ने जीत का लक्ष्य 18.3 ओवरों में ही 5 विकेट खोकर 180 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। बड़ौदा के लिए कप्तान दीपक हुड्डा ने 34 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57 रन की पारी खेली, जबकि विष्णु सोलंकी ने 42 रन की नाबाद पारी खेली।  

वहीं अन्य मैचों में सुरेश रैना की कप्तानी में उत्तर प्रदेश ने रेलवे को 7 विकेट से हरा दिया। वहीं जम्मू-कश्मीर ने हरियाणा को 4 विकेट से, राजस्थान ने विदर्भ को 6 विकेट से और सर्विसेज ने हिमाचल प्रदेश को 5 विकेट से हराया।

Open in app