दीपक चाहर की हैट-ट्रिक बेकार, नहीं बचा सके टीम की हार

राजस्थान को जीत के लिये 106 रन का लक्ष्य मिला। राजस्थान ने मनेंदर सिंह (44 रन, 17 गेंद में छह छक्के) की बदौलत अच्छी शुरुआत की, लेकिन...

By भाषा | Published: November 12, 2019 06:42 PM2019-11-12T18:42:50+5:302019-11-12T18:42:50+5:30

Syed Mushtaq Ali Trophy: Deepak Chahar bags 2nd hat-trick in 3 days, Vidarbha won by 1 run (VJD method) | दीपक चाहर की हैट-ट्रिक बेकार, नहीं बचा सके टीम की हार

दीपक चाहर की हैट-ट्रिक बेकार, नहीं बचा सके टीम की हार

googleNewsNext

मध्यम गति के गेंदबाज दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार हैट-ट्रिक के बाद इसी प्रदर्शन को जारी रखते हुए राजस्थान के लिये सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में भी हैट्रिक हासिल की लेकिन वह अपनी टीम को विदर्भ के हाथों मिली हार से नहीं बचा सके।

दीपक चाहर ने एक ओवर में चार विकेट चटकाये लेकिन यह प्रदर्शन राजस्थान के लिये काम नहीं आ सका और टीम बारिश से कारण 13 ओवर के हुए मैच में आठ विकेट पर 105 रन बनाकर वीजेडी प्रणाली से एक रन से हार गयी।

दीपक चाहर रविवार को भारत के लिये (सात रन देकर छह विकेट) टी20 अंतरराष्ट्रीय हैट्रिक हासिल करने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने दर्शन नलकांडे, श्रीकांत वाघ और अक्षय वाडकर को विदर्भ की पारी के अंतिम ओवर में चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर आउट किया जिससे राजस्थान ने प्रतिद्वंद्वी को 13 ओवर में नौ विकेट पर 99 रन पर समेट दिया। उन्होंने इस ओवर की शुरूआत रूपेश राजकुमार राठौड़ के विकेट से की और तीन ओवर में 18 रन देकर चार विकेट हासिल किये।

राजस्थान को जीत के लिये 106 रन का लक्ष्य मिला। राजस्थान ने मनेंदर सिंह (44 रन, 17 गेंद में छह छक्के) की बदौलत अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज अंकित लाम्बा ने 11 गेंद में एक चौके और एक छक्के से 15 रन बनाये। इन दोनों के अलावा अरिजीत गुप्ता (12 रन) ही टीम के लिये दोहरे अंक तक पहुंचने वाले खिलाड़ी रहे और टीम 13 ओवर में आठ विकेट गंवाकर केवल 105 रन ही बना सकी।

विदर्भ की टीम सभी चार मैचों को जीतकर 16 अंक से शीर्ष पर बनी हुई है। एक अन्य मैच में केरल ने सचिन बेबी की 48 रन की पारी से मणिपुर पर 75 रन से जीत हासिल की। वहीं उत्तर प्रदेश ने त्रिपुरा को हराकर चार अंक अपने नाम किये।

Open in app