सांता मूर्ति ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, पारी में 5 शिकार करने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बने

सलामी बल्लेबाज एस कार्तिक (26) और विकेटकीपर शेलडन जैक्सन (नाबाद 24) की पारियों के बूते पुडुचेरी ने 19 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 18, 2021 11:10 AM2021-01-18T11:10:58+5:302021-01-18T11:25:13+5:30

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021, Mumbai vs Puducherry: santha moorthy most aged bowler in t20 cricket who takes 5 wickets in a match | सांता मूर्ति ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, पारी में 5 शिकार करने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बने

सांता मूर्ति ने 40 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत की थी।

googleNewsNext
Highlightsपुडुचेरी ने मुंबई को 6 विकेट से हराया।सांता मूर्ति ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास।टी20 मैच की एक पारी में 5 शिकार करने वाले सबसे उम्रदराज।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021, Mumbai vs Puducherry, Elite Group E: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 17 जनवरी को एलीट ग्रुप-ई में पुडुचेरी नेमुंबई को 6 विकेट से मात दी।  मुंबई की चार मैचों में यह लगातार चौथी हार है।

सांता मूर्ति ने पारी में झटके 5 विकेट

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सांता मूर्ति (20 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पुदुचेरी ने मुंबई की पारी को 94 रन पर समेटने के बाद छह विकेट से मैच अपने नाम किया। इसी के साथ ने 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सांता अब टी20 फॉर्मेट की एक पारी में 5 शिकार करने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए हैं।

सांता मूर्ति बने टी20 मैच में 5 शिकार करने वाले सबसे उम्रदराज

सांता ने ये रिकॉर्ड 41 साल और 129 दिन की उम्र में अपने नाम किया। 40 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज के नाम रणजी ट्रॉफी के मैच में बतौर सबसे उम्रदराज गेंदबाज 5 शिकार करने का भी रिकॉर्ड है। सांता ने कैमेन आइलैंड के केनुटे टुलॉक के रिकॉर्ड को तोड़ा दिया है, जिन्होंने 2006 में सेंट लूसिया के खिलाफ 41 साल सात दिन की उम्र में पांच विकेट झटके थे।

मुंबई महज 94 रन पर ऑलआउट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम महज 19 ओवरों में 94 रन पर सिमट गई। शिवम दुबे ने 28, जबकि अक्षर पार्कर ने 20 रन बनाए। विपक्षी टीम की तरफ से संथा मूर्ती ने सर्वाधिक 5 शिकार किए।

पुडुचेरी ने 6 गेंदें शेष रहते जीता मैच

इसके जवाब में पुडुचेरी ने 19 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज एस कार्तिक ने 26, जबकि कप्तान दामोदरन रोहित ने 18 रन बनाए। इनके अलावा शेल्डन जैक्सन ने 24 रन की पारी खेली। मुंबई की ओर से शिवम दुबे ने 2, जबकि अर्थव अंकोलकर-अर्जुन तेंदुलकर ने 1-1 शिकार किया।

Open in app