ऋद्धिमान साहा की तूफानी पारी, 62 गेंदों में ठोक दिए 129 रन

टारगेट का पीछा करते हुए अरुणाचल की ओर से टेची डोरई (37) और नीलम ओबी (13) ने पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। अरुणाचल की टीम 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन ही बना सकी थी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 27, 2019 05:23 PM2019-02-27T17:23:17+5:302019-02-27T17:23:17+5:30

Syed Mushtaq Ali Trophy 2019, Bengal vs Arunachal Pradesh: Comeback man Wriddhiman Saha smashes 62-ball 129 | ऋद्धिमान साहा की तूफानी पारी, 62 गेंदों में ठोक दिए 129 रन

ऋद्धिमान साहा की तूफानी पारी, 62 गेंदों में ठोक दिए 129 रन

googleNewsNext

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी-2019 में 27 फरवरी को बंगाल और अरुणाचल प्रदेश के बीच ग्रुप-डी का मैच खेला गया। राउंड-5 के इस मुकाबले में बंगाल की ओर से ऋद्धिमान साहा ने 62 गेंदों में 4 छक्कों और 16 चौकों की मदद से 129 रन ठोके। इस दौरान साहा का स्ट्राइक रेट 208.06 रहा। साहा की इस पारी के दम उनकी टीम ने अरुणाचल प्रदेश पर 107 रन से जीत दर्ज की।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल को 49 रन के स्कोर तक ऋत्विक चौधरी (9) और कप्तान मनोज तिवारी (2) के रूप में दो झटके लग गए। इसके बाद साहा ने अभिमन्यु ईश्वरन (31) के साथ मिलकर 96 रन की साझेदारी की। इसके बाद विवेक सिंह ने भी 18 गेंदों में 49 रन बनाए, जिसके दम बंगाल ने निर्धारित 20 ओवर में 234/6 का स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की ओर से अखिलेश साहनी ने सर्वाधिक 3 शिकार किए।

टारगेट का पीछा करते हुए अरुणाचल की ओर से टेची डोरई (37) और नीलम ओबी (13) ने पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। अरुणाचल की टीम 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन ही बना सकी थी। हालांकि क्षितिज शर्मा ने 39 गेंदों में 9 बाउंड्री की मदद से नाबाद 54 रन जरूर बनाए, लेकिन टीम को 127/4 से आगे नहीं पहुंचा सके। बंगाल की ओर से सयान घोष और अयान भट्टाचार्जी को 1-1 सफलता हाथ लगी।

Open in app