Syed Mushtaq Ali T20 Trophy Winners List: बड़ौदा के पास इतिहास रचने का 'गोल्डन चांस', जानिए अब तक किन टीमों ने जीता खिताब

सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को तमिलनाडु का सामना बड़ौदा से होगा, जिसने मैदान से बाहर के विवादों को भुलाकर शानदार प्रदर्शन किया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 30, 2021 04:48 PM2021-01-30T16:48:55+5:302021-01-30T17:09:17+5:30

Syed Mushtaq Ali T20 Trophy Winners List (2009-2020): | Syed Mushtaq Ali T20 Trophy Winners List: बड़ौदा के पास इतिहास रचने का 'गोल्डन चांस', जानिए अब तक किन टीमों ने जीता खिताब

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का 12वां सत्र अपने अंतिम पड़ाव पर है।

googleNewsNext
Highlightsतमिलनाडु-बड़ौदा के बीच फाइनल मुकाबला।बड़ौदा के पास रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब जीतने का मौका।तीन टीमें 2-2 बार जीत चुकीं ट्रॉफी।

Syed Mushtaq Ali T20 Trophy Winners List (2009-2020): सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत साल 2009 में हुई थी। तब से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट का 12वीं बार आयोजन किया जा रहा है। 31 जनवरी को फाइनल मुकाबला तमिलनाडु और बड़ौदा के बीच खेला जाना है।

बड़ौदा के पास रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब जीतने का मौका

बड़ौदा के पास इस बार इतिहास रचने का मौका है। बड़ौदा की टीम ने 2011-12 और 2013-14 के सत्र में खिताब हासिल किया था। अब बड़ौदा के पास रिकॉर्ड तीसरी बार ट्रॉफी को अपने नाम करने का गोल्डन चांस है।

बड़ौदा अब तक कुल 2 बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है।
बड़ौदा अब तक कुल 2 बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है।

इन तीन टीमों ने 2-2 बार जीता खिताब

बड़ौदा के अलावा गुजरात और कर्नाटक ने भी 2-2 बार खिताब अपने नाम किया है। गुजरात 2012/13 और 2014/15, जबकि कर्नाटक 2018/19 और 2019/20 सत्र अपने नाम कर चुका है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खिताबी मुकाबलों का नतीजा-

2009/10 - महाराष्ट्र ने हैदराबाद को 19 रन से हराया
2010/11 - बंगाल ने मध्यप्रदेश को 1 रन से हराया
2011/12 - बड़ौदा ने पंजाब को 8 विकेट से मात दी।
2012/13 - गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से शिकस्त दी।
2013/14 - बड़ौदा ने 3 विकेट से उत्तर प्रदेश को हराया।
2014/15 - गुजरात ने 2 विकेट से पंजाब को हराया।
2015/16 -  उत्तर प्रदेश ने 38 रन से बड़ौदा को मात दी।
2016/17 - ईस्ट जोन ने सेंट्रल जोन को हराया।
2017/18 - दिल्ली ने राजस्थान को 41 रन से हराया।
2018/19 - कर्नाटक ने महाराष्ट्र को 8 विकेट से मात दी।
2019/20 - कर्नाटक ने तमिलनाडु को 1 रन से हराया।

तमिलनाडु ने लगातार दूसरी बार फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई है।
तमिलनाडु ने लगातार दूसरी बार फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई है।

कर्नाटक खिताबी हैट-ट्रिक से चूका, तमिलनाडु लगातार दूसरी बार फाइनल में

पिछले दो सीजन में कर्नाटक ने लगातार खिताब अपने नाम किया है। 2018/19 में कर्नाटक ने महाराष्ट्र को 8 विकेट, जबकि अगले सत्र में तमिलनाडु को 1 रन से मात दी थी। वहीं तमिलनाडु ने लगातार दूसरी बार फाइनल मैच में प्रवेश किया है।

Open in app