कप्तान ने खेली 78 रन की पारी, राजस्थान ने शुरुआती मैच में दर्ज की जीत

राजस्थान ने अपने गेंदबाज दीपक चहर (30 रन देकर तीन विकेट) और एस केके अहमद (14 रन देकर तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन से तमिलनाडु के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और टीम 19.5 ओवर में आउट हो गई। मैच में जीत से राजस्थान को चार अंक मिले।

By भाषा | Published: February 21, 2019 08:08 PM2019-02-21T20:08:54+5:302019-02-21T20:08:54+5:30

Syed Mushtaq Ali T20 Trophy: Rajasthan hands TN defeat in opener | कप्तान ने खेली 78 रन की पारी, राजस्थान ने शुरुआती मैच में दर्ज की जीत

कप्तान ने खेली 78 रन की पारी, राजस्थान ने शुरुआती मैच में दर्ज की जीत

googleNewsNext

कप्तान महिपाल लोमरोर की नाबाद 78 रन की पारी से राजस्थान ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप बी के मैच में तमिलनाडु पर 53 रन की शानदार जीत हासिल की। बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने के बाद राजस्थान ने सात रन पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन टीम ने लोमरोर की 52 गेंद में छह चौके और चार छक्के पारी से उबरते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाए। उनके अलावा टीएन ढिल्लो ने 38, आदित्य एन गढ़वाल ने 30 और चेतन बिष्ट ने 28 रन का योगदान दिया। 

इसके जवाब में तमिलनाडु की टीम अंतिम ओवर में 128 रन पर सिमट गई। राजस्थान ने अपने गेंदबाज दीपक चहर (30 रन देकर तीन विकेट) और एस केके अहमद (14 रन देकर तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन से तमिलनाडु के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और टीम 19.5 ओवर में आउट हो गई। मैच में जीत से राजस्थान को चार अंक मिले।

ग्रुप के अन्य मैचों में रणजी ट्रॉफी चैम्पियन विदर्भ ने हिमाचल प्रदेश को तीन विकेट से और गुजरात ने मेघालय को 13 रन से मात देकर चार चार अंक अपने खाते में डाले। हिमाचल प्रदेश की टीम ने ईसी सेन की 52 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया लेकिन विदर्भ की टीम ने इस लक्ष्य को सात विकेट पर 171 रन बनाकर हासिल कर लिया। 

वहीं गुजरात की टीम ने आठ विकेट पर 146 रन बनाए, जिसमें अक्षर पटेल ने 48 रन का अहम योगदान दिया। लेकिन पीयूष चावला के 17 रन देकर तीन विकेट झटकने से मेघालय को निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 133 रन ही बनाने दिये जिसके लिये पुनीत बिष्ट की 56 रन की अर्धशतकीय पारी भी काम नहीं आ सकी। 

Open in app