वीवो के साथ IPL टाइटल स्पॉन्सरशिप निलंबित होने पर बोले सौरव गांगुली, 'यह महज एक छोटा सा झटका, वित्तीय संकट नहीं'

Sourav Ganguly, VIVO: वीवो के साथ आईपीएल 2020 के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप रद्द होने को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक छोटा सा झटका करार देते हुए इसे वित्तीय संकट मानने से इनकार किाय है

By भाषा | Published: August 9, 2020 01:31 PM2020-08-09T13:31:37+5:302020-08-09T13:33:49+5:30

Suspension of IPL title sponsorship with Vivo a 'blip' not financial crisis: Sourav Ganguly | वीवो के साथ IPL टाइटल स्पॉन्सरशिप निलंबित होने पर बोले सौरव गांगुली, 'यह महज एक छोटा सा झटका, वित्तीय संकट नहीं'

वीवो से करार रद्द होने को गांगुली ने बीसीसीआई के लिए आर्थिक संकट मानने से किया इनकार (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsमैं इसे वित्तीय संकट नहीं कहूंगा। यह महज छोटा सा झटका है: सौरव गांगुलीबीसीसीआई बहुत मजबूत संस्था है, इन सभी झटकों से निपटने में सक्षम है: गांगुली

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने चीनी मोबाइल कंपनी वीवो के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टाइटल प्रायोजन करार के निलंबित होने को महज एक ‘झटका’ करार दिया और उन चर्चाओं को खारिज किया कि इससे ‘वित्तीय संकट’ उत्पन्न हो सकता है।

बीसीसीआई और वीवो ने भारत और चीन की सीमा पर हुई सैनिकों की भिड़ंत के कारण चीनी उत्पादों के बहिष्कार करने की बातों के चलते गुरुवार को 2020 आईपीएल के लिये अपनी भागीदारी निलंबित करने का फैसला किया जो 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है।

टाइटल प्रायोजन आईपीएल के व्यवसायिक राजस्व का अहम हिस्सा है जिसका आधा भाग सभी आठों फ्रेंचाइजी में बराबर बराबर बांटा जाता है। वीवो ने 2018 से 2022 तक पांच साल के लिये 2190 करोड़ रूपये में (प्रत्येक वर्ष 440 करोड़ रुपये) आईपीएल टाइटल प्रायोजन अधिकार हासिल किये थे।

बीसीसीआई मजबूत संस्था, सभी झटकों से निपटने में सक्षम: सौरव गांगुली

गांगुली ने शैक्षिक किताबों के प्रकाशक एस चंद ग्रुप द्वारा शनिवार को आयोजित वेबिनार के दौरान कहा, ‘‘मैं इसे वित्तीय संकट नहीं कहूंगा। यह महज छोटा सा झटका है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई बहुत मजबूत संस्था है - बीते समय में खेल, खिलाड़ियों, प्रबंधकों ने इस खेल को इतना मजबूत बना दिया है कि बीसीसीआई इन सभी झटकों से निपटने में सक्षम है।’’

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘आप अपने अन्य विकल्प खुले रखते हो। यह इसी तरह है जैसे पहली योजना और दूसरी योजना। समझदार लोग ऐसा करते हैं। समझदार ब्रैंड ऐसा करते हैं। समझदार कॉरपोरेट ऐसा करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप इसे एक ही तरीके से कर सकते हो कि आप कुछ समय के बाद पेशेवर रूप से मजबूत हो जाओ। बड़ी चीजें रातों रात हासिल नहीं की जातीं। और बड़ी चीजें रातों रात नहीं चली जातीं। लंबे समय के लिये आपकी तैयारियां आपको नुकसान के लिये तैयार रखती हैं और आपको सफलता के लिये तैयार रखती हैं।’’

गांगुली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के शुक्रवार को भारत को 2021 पुकुष टी20 विश्व कप के मेजबान बरकरार रखने के फैसले के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘‘भारत को 2021 और 2023 विश्व कप की मेजबानी अधिकार दिये गये थे इसलिये इसमें बड़ा बदलाव नहीं हुआ। हां, कोविड-19 ने सभी को सतर्क रखा, लेकिन यह ऐसा ही है।’’ 

Open in app