सरे ने 16 साल बाद किया काउंटी चैंपियनशिप पर कब्जा, मोर्ने मोर्कल घातक गेंदबाजी से चमके

Surrey: मोर्ने मोर्कल की घातक गेंदबाजी और कप्तान रोरी बर्न्स की दमदार बैटिंग की बदौलत सरे ने काउंटी चैंपियनशिप का खिताब 16 साल बाद जीता

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 14, 2018 10:47 AM2018-09-14T10:47:42+5:302018-09-14T10:47:42+5:30

Surrey beat Worcestershire to win County Championship for first time since 2002 | सरे ने 16 साल बाद किया काउंटी चैंपियनशिप पर कब्जा, मोर्ने मोर्कल घातक गेंदबाजी से चमके

सरे ने 2002 के बाद से पहली बार काउंटी चैंपियनशिप का खिताब जीता

googleNewsNext

लंदन,14 अगस्त: सरे ने आखिरी पलों के झटकों से उबरते हुए 2002 के बाद से पहली बार काउंटी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। गुरुवार को न्यू रोड में खेले गए फाइनल में सरे ने वोरसेस्टरशर को तीन विकेट से हराते हुए दो मैच बाकी रहते ही खिताब जीत लिया। 

रोरी बर्न्स और मार्क स्टोनमैन के अर्धशतकों की मदद से सरे ने डिविजन की सबसे निचले रैंक वाली वोरसेस्टरशर के खिलाफ 272 रन के लक्ष्य को 7 विकेट खोकर हासिल करते हुए 19वां चैंपियनशिप खिताब जीत लिया। 

272 रन के लक्ष्य के जवाब में चौथे दिन बिना विकेट खोए 70 रन से आगे खेलते हुए सरे के लिए स्टोनमैन और कप्तान रोरी बर्न्स ने पहले विकेट के लिए 111 रन की जोरदार साझेदारी की।

स्टोनमैन 59 रन बनाकर 111 के स्कोर पर बोल्ड हो गए जबकि थोड़ी देर बाद 135 के कुल स्कोर पर पहली पारी में शतक लगाने वाले रोरी बर्न्स 66 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन ओली पोप (49) और बेन फोक्स (22) सरे का स्कोर 200 के पार ले गए। 


ओली पोप के बोल्ड आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल ने विजयी रन बनाते हुए सरे का 16 साल लंबा इंतजार खत्म किया। 

मोर्कल ने इससे पहले दूसरी पारी में 24 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए वोरसेस्टरशर की पारी को 203 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में भी 3 विकेट झटके थे।

सरे की टीम अब तक इस सीजन में 12 में 10 मैच जीते हैं और दो मैच ड्रॉ रहे हैं। सरे के पास ये सीजन अजेय रहते हुए खत्म करने का मौका है। अब उसे समरसेट का दौरान करना है और एक मैच एसेक्स के खिलाफ घर में खेलना है।

मैच का संक्षिप्त स्कोर: वोरसेस्टरशर पहली पारी-336/10, थॉमस फेल (69), एड बर्नार्ड (63), टॉम कर्रन (61/4), मोर्ने मोर्कल (62/3), सरे पहली पारी-268/10,  रोरी बर्न्स (122), वेन पर्नेल (56/3), वोरसेस्टरशर दूसरी पारी-203/10, थॉमस फेल (89), मोर्ने मोर्कल (24/5), सरे दूसरी पारी-रोरी बर्न्स (66), मार्क स्टोनमैन (59), डिल्लन पेन्निंगटन 41/3, सरे 7 विकेट से जीता। 

Open in app