IPL 2020: दिग्गज क्रिकेटर ने स्वीकारा, सुरेश रैना की गैरमौजूदगी CSK के लिए बड़ी चिंता

रैना और सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह दोनों ने व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल से हटने का फैसला किया...

By भाषा | Published: September 16, 2020 02:59 PM2020-09-16T14:59:35+5:302020-09-16T14:59:35+5:30

Suresh Raina's absence a major concern for CSK: Dean Jones | IPL 2020: दिग्गज क्रिकेटर ने स्वीकारा, सुरेश रैना की गैरमौजूदगी CSK के लिए बड़ी चिंता

IPL 2020: दिग्गज क्रिकेटर ने स्वीकारा, सुरेश रैना की गैरमौजूदगी CSK के लिए बड़ी चिंता

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स मानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सुरेश रैना की अनुपस्थिति तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिये बड़ी चिंता का विषय होगा जो अपने अभियान की शुरुआत 19 सितंबर को गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी।

जोन्स ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘रैना की अनुपस्थिति इस बार उनके लिये बड़ी चिंता का विषय होगी और वह आईपीएल में रन जुटाने के मामले में शीर्ष पांच में शामिल है। वह बायें हाथ का खिलाड़ी है और स्पिन को बखूबी खेलता है और सीएसके के लिये सबसे बड़ी कमजोरी होगी कि उनके ज्यादातर खिलाड़ी दायें हाथ से खेलने वाले हैं।’’

जोन्स को लगता है कि टीम को बायें हाथ के खिलाड़ी रैना की तरह का खिलाड़ी लाने की जरूरत होगी। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें कुछ बायें हाथ से खिलाड़ियों की जरूरत होगी वर्ना वे कुछ मुश्किल में फंस सकते हैं। विशेषकर अगर वे लेग स्पिनर को खेलेंगे क्योंकि गेंद दूर जायेगी। इसलिये या तो सैम कुर्रेन या जडेजा या ब्रावो या ताहिर के साथ खेलो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वॉट्सन और धोनी ने लंबे समय से बल्लेबाजी नहीं की है। रैना और हरभजन भी घर पर ही हैं, इसलिये फ्लेमिंग और धोनी पर निर्भर करेगा कि वे टीम को एकजुट कैसे करते हैं।’’

सभी की निगाहें धोनी पर लगी होंगी जो पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल में खेलेंगे। वह भारतीय टीम के पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में प्रतिस्पर्धी मैच खेलने के बाद से नहीं खेले हैं।

Open in app