सुरेश रैना आउटडोर ट्रेनिंग करते आए नजर, नेट्स में किया मोहम्मद शमी और पीयूष चावला का सामना, शेयर किया वीडियो

Suresh Raina: टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने नेट्स में शमी और पीयूष चावल का सामना करने का वीडियो शेयर किया है, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, खूब लुत्फ उठाया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 19, 2020 04:04 PM2020-07-19T16:04:29+5:302020-07-19T16:04:29+5:30

Suresh Raina faces Mohammed Shami, Piyush Chawla in Nets, Share Video | सुरेश रैना आउटडोर ट्रेनिंग करते आए नजर, नेट्स में किया मोहम्मद शमी और पीयूष चावला का सामना, शेयर किया वीडियो

रैना ने शमी और चावला के साथ की आउटडोर ट्रेनिंग (Pic/Suresh Raina)

googleNewsNext
Highlightsसुरेश रैना ने मोहम्मद शमी और पीयूष चावला के साथ नेट्स में प्रैक्टिस का वीडियो किया शेयररैना ने शमी और चावला के साथ ट्रेनिंग का वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'एंजॉय किया'

Suresh Raina faces Mohammed Shami, Piyush Chawla in Nets, Share Video

सुरेश रैना ने नेट्स में किया मोहम्मद शमी और पीयूष चावला का सामना, शेयर किया वीडियो

सुरेश रैना, पीयूष चावला और मोहम्मद शमी ने नेट्स वीकेंड प्रैक्टिस सेशन का लुत्फ उठाया, कोरोना वायरस लॉकडाउन के नियमों में ढील दिए जाने के बाद से क्रिकेटर धीरे-धीरे अपना ट्रेनिंग सेशन फिर से शुरू कर रहे हैं। 

रैना द्वारा शेयर एक वीडियो में बाएं हाथ का ये बल्लेबाज नेट्स में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और लेग स्पिनर पीयूष चावला का सामना करता नजर आ रहा है। 

रैना ने शेयर किया शमी और पीयूष चावला के साथ ट्रेनिंग का वीडियो

प्रैक्टिस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जब आपने इस हफ्ते प्रैक्टिस का लुत्फ उठाया और वीकेंट प्रैक्टिस को एंजॉय करने को तैयार हों और वो भी किसी और नहीं बल्कि मोहम्मद शमी और पीयूष चावला के साथ।'

रैना ने लिखा, 'वीकेंड की अच्छी शुरुआत! छोटी जीत का लुत्फ उठाएं, हैपी वीकेंड।'

एक और ट्वीट में रैना ने लिखा, 'अद्भुत आतिथ्य के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, यूपी बॉयज के साथ शानदार समय बिताया, 'शामी कबाब' के लिए शुक्रिया, विशेषता@140/150k।'

रैना, शमी और चावला इंडियन प्रीमियर लीग के इस साल के संस्करण में शामिल होने के लिए तैयार थे, जो 29 मार्च को शुरू होने वाला था, लेकिन कोरोनोवायरस महामारी के कारण अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।

ताजा रिपोर्टों के अनुसार, अब आईपीएल का आयोजन यूएई में सितंबर के अंत और नवंबर के मध्य में हो सकता है, क्योंकि भारत में कोरोना मामलों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है।

इसे देखते हुए, भारतीय क्रिकेटरों के लिए ट्रेनिंग कैंप का आयोजन दुबई में किया जा सकता है, इसके लिए दो अन्य विकल्प धर्मशाला और अहमदाबाद है। ये जानकारी एक बीसीसीआई अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की सर्वोच्च परिषद की शुक्रवार को हुई एक बैठक के बाद दी।

Open in app