Video: फाफ डु प्लेसिस बने 'सुपरमैन', एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच

साउथ अफ्रीका कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा, जिसने क्रिकेट फैंस को रोमांच से भर दिया।

By सुमित राय | Published: January 27, 2020 12:07 PM2020-01-27T12:07:51+5:302020-01-27T12:07:51+5:30

Superman Faf: South Africa captain Faf du Plessis takes a stunning one-handed catch | Video: फाफ डु प्लेसिस बने 'सुपरमैन', एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच

Video: फाफ डु प्लेसिस बने 'सुपरमैन', एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच

googleNewsNext
Highlightsसाउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 248 रन पर समेट दिया।फाफ डु प्लेसिस ने एक हाथ से जो रूट का कैच लपककर इंग्लैंड की पारी को खत्म किया।इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के लिए 466 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा है।

ब्युरन हेंड्रिक्स (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड को दूसरी पारी में 248 रन पर समेट दिया। इसके बावजूद इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के लिए 466 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा।

साउथ अफ्रीका कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मैच के दौरान एक ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा, जिसने क्रिकेट फैंस को रोमांच से भर दिया। ब्युरन हेंड्रिक्स की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस ने एक हाथ से जो रूट का कैच लपककर इंग्लैंड की पारी को खत्म किया।

दरअसल, ब्युरन हेंड्रिक्स ने फुल और वाइड गेंद फेंकी, जिसका पीछा कर जो रूट ने शॉट खेला, लेकिन गेंद बल्ले के किनारे पर लगी और फाफ डु प्लेसिस ने शानदार कैच लपककर उन्हें पवेलियन भेज दिया।

इस विकेट की मदद से ब्युरन हेंड्रिक्स ने पारी में पांचवां विकेट पूरा किया, जो अपना पहला मैच खेल रहे हैं। उन्होंने 15.3 ओवर में 64 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया। इससे पहले हेंड्रिक्स पहली पारी में 23 ओवर में 111 रन देकर सिर्फ एक विकेट ही ले पाए थे।

इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 400 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 183 रनों पर समेट दिया। इंग्लैंड की की टीम ने पहली पारी में 217 रनों की बढ़त के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन नहीं दिया और दूसरी पारी में 248 रन बनाकर 466 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा।

Open in app