किवी दिग्गज रॉस टेलर ने कहा, 'वनडे में सुपर ओवर की जरूरत नहीं, मैच टाई होने पर ट्रॉफी करें साझा'

Ross Taylor: किवी दिग्गज रॉस टेलर ने कहा है कि वनडे क्रिकेट में सुपर ओवर की जरूरत नहीं है बल्कि मैच टाई होने पर टीमों के बीच ट्रॉफी साझा की जानी चाहिए

By भाषा | Published: June 26, 2020 12:49 PM2020-06-26T12:49:28+5:302020-06-26T12:49:28+5:30

Super Over not needed in ODIs, Share trophy if game is tied: Ross Taylor | किवी दिग्गज रॉस टेलर ने कहा, 'वनडे में सुपर ओवर की जरूरत नहीं, मैच टाई होने पर ट्रॉफी करें साझा'

रॉस टेलर ने कहा कि वनडे क्रिकेट में सुपर ओवर की जरूरत नहीं है (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsवनडे मैचों में सुपर ओवर जरूरी है। मेरा मानना है कि संयुक्त विजेता हो सकता है: रॉस टेलर2019 वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर ओवर टाई होने पर इंग्लैंड बाउंड्री के आधार पर बना था चैंपियन

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा है कि 50 ओवरों के विश्व कप में मैच टाई होने पर ट्रॉफी टीमों के बीच साझा कर देनी चाहिए क्योंकि उनका मानना है कि एकदिवसीय प्रारूप में सुपर ओवर जरूरी नहीं है। पिछले साल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच टाई छूटने और उसके बाद सुपर ओवर के भी बराबर रहने पर ‘बाउंड्री की गिनती’ से इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया था।

इस नियम के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की कड़ी आलोचना हुई थी। इसके बाद आईसीसी को नियम में बदलाव करना पड़ा जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल में विजेता निर्धारित करने के लिये लगातार सुपर ओवर खेले जाने का प्रावधान है। लेकिन टेलर को लगता है कि मैच टाई होने पर ट्राफी साझा कर देनी चाहिए।

वनडे में सुपर ओवर की जरूरत नहीं: रॉस टेलर

टेलर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘‘मैं एकदिवसीय मैचों में सुपर ओवर को लेकर अब भी दुविधा में हूं। मुझे लगता है कि एकदिवसीय मैच लंबे समय तक खेला जाता है और मुझे टाई मैच को टाई के रूप में ही समाप्त करने में कोई दिक्कत नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टी20 में मैच आगे जारी रखना सही है जैसे कि फुटबॉल या अन्य खेलों में होता है ताकि विजेता का निर्धारण किया जा सके लेकिन मुझे नहीं लगता कि एकदिवसीय मैचों में सुपर ओवर जरूरी है। मेरा मानना है कि संयुक्त विजेता हो सकता है।’’

टेलर ने कहा, ‘‘विश्व कप के दौरान मैं असल में अंपायरों के पास गया और मैंने कहा कि मैच अच्छा था। मुझे नहीं पता था कि सुपर ओवर भी होगा। मैच टाई छूटा है तो उसे टाई ही रहना चाहिए। मेरा मनना है कि वनडे में आपको 100 ओवर खेलने होते हैं और अगर तब भी कोई अंत में बराबरी पर रहता है तो फिर मुझे लगता है कि टाई बुरा परिणाम नहीं है। ’’

न्यूजीलैंड का सुपर ओवर में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। उसने सभी प्रारूपों में इस तरह के आठ से सात अवसरों पर मैच गंवाया। 

Open in app