डेविड वॉर्नर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने किया दिल जीतने वाला काम, कोविड-19 के खिलाफ जंग में दान किए 30 करोड़ रुपये

Sunrisers Hyderabad donate Rs 30 crore: कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बड़ा काम किया है।

By अमित कुमार | Published: May 10, 2021 04:27 PM2021-05-10T16:27:24+5:302021-05-10T16:27:24+5:30

Sunrisers Hyderabad donate Rs 30 crore to provide relief to those affected by 2nd wave of COVID-19 | डेविड वॉर्नर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने किया दिल जीतने वाला काम, कोविड-19 के खिलाफ जंग में दान किए 30 करोड़ रुपये

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsकोरोना के खिलाफ जंग में सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 करोड़ दान किए हैं। इससे पहले विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर 2 करोड़ रुपये दान कर चुके हैं।2021 आईपीएल के दौरान प्वॉइंट टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सबसे नीचे है।

Sunrisers Hyderabad donate Rs 30 crore: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक सन टीवी ने सोमवार को राज्य और केंद्र सरकारों के अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों (एनजीओ) के सहयोग से चलाये जा रहे कोविड-19 राहत कार्यों के लिये 30 करोड़ रुपये दान किये। 

भारत अभी कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है जिसके कारण प्रतिदिन 4000 से अधिक लोगों की मौत हो रही है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर पेज पर जारी बयान में कहा, ‘‘सन टीवी कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिये 30 करोड़ रुपये दान कर रहा है। ’’ 

इसमें कहा गया है, ‘‘इस धनराशि का उपयोग भारत के विभिन्न राज्यों में चलाये जा रहे कई अभियानों पर किया जाएगा जिसमें भारत सरकार और राज्य सरकार के कार्यक्रमों में दान और एनजीओ के साथ मिलकर ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाईयां आदि उपलब्ध कराना शामिल है। ’’ सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा का कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद आईपीएल रोक दिया गया था। 

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के गेंदबाजी कोच एल बालाजी के पॉजिटिव पाये जाने के बाद सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच स्थगित कर दिया गया था। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का मैच भी स्थगित कर दिया गया था क्योंकि केकेआर के गेंदबाजों संदीप वारियर्स और वरुण चक्रवर्ती का परीक्षण पॉजिटिव आया था। (एजेंसी इनपुट के साथ)

Open in app