सुनील गावस्कर ने चुनी IND-PAK प्लेइंग इलेवन, 5 भारतीय, जबकि 6 पाकिस्तानी खिलाड़ियों की दी जगह

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने प्लेइंग इलेवन में वीरेंद्र सहवाग और दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद को बतौर सलामी जोड़ी के रूप में चुना...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 16, 2020 09:43 PM2020-05-16T21:43:00+5:302020-05-16T21:45:16+5:30

Sunil Gavaskar Picks 'The Original Little Master' Along With Sachin Tendulkar In His Ind-Pak XI | सुनील गावस्कर ने चुनी IND-PAK प्लेइंग इलेवन, 5 भारतीय, जबकि 6 पाकिस्तानी खिलाड़ियों की दी जगह

सुनील गावस्कर ने चुनी IND-PAK प्लेइंग इलेवन, 5 भारतीय, जबकि 6 पाकिस्तानी खिलाड़ियों की दी जगह

googleNewsNext

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मिलाकर एकादश टीम चुनी है। गावस्कर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा के साथ सोनी पिक्च र्स स्पोर्ट्स नेटवर्क (एसपीएसएन) के कार्यक्रम 'सोनी टेन पिट स्टॉप' शो में शनिवार को कहा कि इस बात की परवाह किए बिना कि यह टीम वास्तव में खेलेगी या नहीं, वह उम्मीद करते हैं कि ड्रेसिंग रूम खुशी करने वाला होगा।

गावस्कर की इस प्लेइंग इलेवन में वीरेंद्र सहवाग और दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद को बतौर सलामी बल्लेबाज चुना है। इसके बाद जहीर अब्बास नंबर तीन पर और भारत के सचिन तेंदुलकर नंबर-4 पर हैं।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ को नंबर पांचवें स्थान पर, जबकि भारत के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव को नंबर छह पर रखा गया है। उनके अलावा वसीम अकरम, अब्दुल कादिर और पूर्व भारतीय लेग स्पिनर चंद्रशेखर को शामिल किया गया है।

गावस्कर की भारत-पाकिस्तान एकादश टीम: हनीफ मोहम्मद, वीरेंद्र सहवाग, जहीर अब्बास, सचिन तेंदुलकर, गुंडप्पा विश्वनाथ, कपिल देव, इमरान खान, सैयद किरमानी, वसीम अकरम, वकार यूनिस, अब्दुल कादिर।

Open in app