ENG vs WI: स्टुअर्ट ब्रॉड ने 33 गेंदों में फिफ्टी ठोकने के बाद खोला राज, कैसे शेन वॉर्न से मिली दमदार बैटिंग की प्रेरणा

Stuart Broad: स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन खेली 45 गेंदों में 62 रन की जोरदार पारी और फिर दो विकेट भी झटके, बताया वॉर्न को अपनी प्रेरणा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 26, 2020 01:35 PM2020-07-26T13:35:24+5:302020-07-26T13:35:24+5:30

Stuart Broad reveals Shane Warne as his inspiration behind 33-ball 50 vs West Indies in 3rd test | ENG vs WI: स्टुअर्ट ब्रॉड ने 33 गेंदों में फिफ्टी ठोकने के बाद खोला राज, कैसे शेन वॉर्न से मिली दमदार बैटिंग की प्रेरणा

स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन महज 33 गेंदों में ठोका अर्धशतक (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsस्टुअर्ट ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन महज33 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, 45 गेंदों में ठोके 62 रनब्रॉड ने बैटिंग में कमाल दिखाने के बाद गेंदबाजी में भी हाथ दिखाते हुए झटके दो विकेट

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम रहा। पहले तो ब्रॉड ने महज 33 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए 45 गेंदों में 62 रन की तूफानी पारी खेलते हुए इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर (369) तक पहुंचाया। इसके बाद दो विकेट झटकते हुए वेस्टइंडीज का स्कोर 137/6 करने में भी अहम योगदान दिया। 

ब्रॉड ने महज 33 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक जड़ा। उन्होंने एलन लैंब और एंड्र्यू फ्लिंटॉफ का रिकॉर्ड बराबर किया। रिकॉर्ड इयान बॉथम के नाम है, जिन्होंने 28 और 31 गेंदों में अर्धशतक बनाते हुए इंग्लैंड के लिए दो बार सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक बनाया है।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया कैसे शेन वॉर्न से मिली दमदार बैटिंग की प्रेरणा

अपनी शानदार पारी का राज खोलते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड ने दूसरे दिन के खेल के बाद बताया कि उन्हें इस पारी की प्रेरणा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न से मिली थी। इंग्लैंड के पूर्व कोच और उनके नॉटिंघमशर के वर्तमान मेंटर पीटर मूर्स की तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेलते हुए अपनी तकनीक में थोड़ा बदलाव करने की सलाह ही ओल्ड ट्रैफर्ड में ब्रॉड के काम आई।

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रॉड ने न्यूज कॉन्फ्रेंस में कहा, 'वे बहुत महत्वपूर्ण रन थे। ये पारी की लय बदलने के लिए था। वेस्टइंडीज ने इस सुबह शानदार गेंदबाजी की थी और अगर मैं नियमित शॉट खेलता तो वहां एक ऐसी गेंद भी होती, जिस पर मेरा नाम लिखा होता।' उन्होंने कहा, 'मैंने लय को बढ़ाने की कोशिश की, गेंदबाजों को लेंथ पर मारने की कोशिश की और केमार (रोच) और शैनन (गैब्रिएल) से वह चीज दूर करने की कोशिश की जो पहले 40 मिनटों में उन्होंने बहुत अच्छी की थी।' 

ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 62 रन बनाने के बाद 2 विकेट भी झटके (ICC)
ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 62 रन बनाने के बाद 2 विकेट भी झटके (ICC)

ब्रॉड ने बताया शेन वॉर्न की 2005 एशेज की बैटिंग से मिली सीख

ब्रॉड ने कहा, 'तकनीकी रूप से यह सही काम था और मैंने जो कि पीटर मूर्स के साथ नॉटिंघमशायर में किया था। उन्होंने मुझे शेन वार्न का उदाहरण दिया, जिनके (शॉट) कई बार अच्छे नहीं (शॉट) दिखते थे, लेकिन वह विभिन्न क्षेत्रों में गेंदों को हिट करते थे और वास्तव में प्रभावी थे, खासकर 2005 के एशेज में।'

क्रिकेट इतिहास के महानतम गेंदबाजों में शुमार लेग स्पिनर शेन वॉर्न अक्सर बल्ले से भी विपक्षी टीमों को परेशान करते थे और उन्होंने टेस्ट में 12 अर्धशतक जड़े।

ब्रॉड ने कहा कि सोच लेग साइड की तरफ रहने की थी, ताकि एलबीडब्ल्यू होने की संभावना को नकारा जा सके और फिर अपनी काबिलियत पर लौटते हुए गेंद को सीधे खेला जा सके। उन्होंने कहा, 'इस पागलपन में थोड़ी सोच भी थी, लेकिन मैंने इसका जमकर लुत्फ उठाया।'

ब्रॉड ने बल्ले के बाद गेंद से भी योगदान दिया और दो विकेट झटकते हुए वेस्टइंडीज का स्कोर खराब रोशनी की वजह से खेल रोके जाने तक 137/6 कर दिया, वह अभी इंग्लैंड से 232 रन पीछे है। 

Open in app