इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने शुरू की ट्रेनिंग, कोरोना की वजह से क्रिकेट थमने के बाद वापसी करने वाले पहले क्रिकेटर

Stuart Broad, Chris Woakes: इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स कोरोना संकट की वजह से क्रिकेट के थमने के बाद दोबारा ट्रेनिंग शुरू करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं

By भाषा | Published: May 22, 2020 06:37 AM2020-05-22T06:37:03+5:302020-05-22T06:37:03+5:30

Stuart Broad, Chris Woakes among first cricketers to return to training amid coronavirus outbreak | इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने शुरू की ट्रेनिंग, कोरोना की वजह से क्रिकेट थमने के बाद वापसी करने वाले पहले क्रिकेटर

स्टुअर्ट ब्रॉड ने ट्रेनिंग शुरू करने के बाद उसकी जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए साझा की (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsकोरोना संकट के कारण इंग्लैंड में मार्च के मध्य से सारी क्रिकेट गतिविधियां एक जुलाई तक बंद हैं ब्रॉड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ट्रेनिंग दिन की विस्तृत जानकारी दी

नॉटिंघम: इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्सकोरोना वायरस का प्रभाव कम होने के बाद गुरुवार को व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू करने वाले पहले क्रिकेटर बने। ब्रॉड ने जहां नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज पर तो वहीं वोक्स बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर दौड़ लगायी। इंग्लैंड के लिये सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में से एक ब्रॉड उन 18 तेज गेंदबाजों में शामिल हैं जिन्हें इंग्लैंड एवं वेल्स ने सात विभिन्न मैदानों पर व्यक्तिगत सत्र के लिये चुना है।

स्काई स्पोर्ट्स के अनुसार बेन स्टोक्स के बाद इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर वोक्स ने खुलासा किया कि उन्होंने भी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। कोरोना वायरस के समय में चीजें सामान्य से अलग थीं जिसमें ब्रॉड ने अपने प्रशंसकों को लाइव अपडेट दिये। ब्रॉड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ट्रेनिंग दिन की विस्तृत जानकारी दी जिसमें उन्होंने खुद की एक फोटो पोस्ट की जिसमें वह अपने घर में डिजिटल थर्मामीटर से तापमान ले रहे हैं जिसके बाद उन्होंने ऐप के जरिये इसका नतीजा अपलोड किया। इसके बाद वह अपनी ट्रेनिंग किट को सैनीटाइज करके ट्रेंट ब्रिज पहुंचे।

उन्हें कार पार्किंग के लिये निर्धारित स्थान दिया हुआ था और वह खिलाड़ियों के लिये सुरक्षा प्रोटोकॉल के अंतर्गत सीधे पिच पर पहुंचे। उन्हें ड्रेसिंग रूम में कपड़े बदलने की अनुमति नहीं थी। ईसीबी ने तेज गेंदबाजों को गेंदों के अपने सेट दिये थे उन्होंने इसी के साथ पिच पर अकेले ही गेंदबाजी शुरू की और इस दौरान कोई बल्लेबाज या विकेटकीपर मौजूद नहीं था।

उस वक्त सिर्फ एक फिजियो था जो कैमरामैन का भी काम कर रहा था। ब्रॉड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘‘इसे (ट्रेनिंग) को संभव करने के लिये काफी कुछ किया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट और ट्रेंट ब्रिज के सभी लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने यह संभव कराया। गेंदबाजी करके अच्छा महसूस हुआ। मजा आया।’’

इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण इंग्लैंड में मार्च के मध्य से सारी क्रिकेट गतिविधियां एक जुलाई तक बंद हैं जबकि अन्य देशों में क्रिकेट सत्र पहले ही खत्म हो चुका है। इस महामारी के बावजूद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला आयोजित करने की योजना बना रहा है जो पहले जून में होनी थी।

Open in app