स्टीव वॉ के मैनेजर आए 100 दिव्यांग भारतीय क्रिकेटरों की सहायता को आगे, वित्तीय मदद कराई उपलब्ध

Steve Waugh manager: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ के मैनेजर हार्ले मेडकाफ ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान 100 दिव्यांग भारतीय क्रिकेटरों को मदद मुहैया कराई

By भाषा | Published: August 13, 2020 07:44 PM2020-08-13T19:44:14+5:302020-08-13T19:44:14+5:30

Steve Waugh manager provide financial aid to 100 physically challenged cricketers | स्टीव वॉ के मैनेजर आए 100 दिव्यांग भारतीय क्रिकेटरों की सहायता को आगे, वित्तीय मदद कराई उपलब्ध

स्टीव वॉ के मैनेजर आए 100 दिव्यांग भारतीय क्रिकेटरों की मदद को आगे (File Pic)

googleNewsNext

मुंबई: भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ (पीसीसीएआई) ने गुरुवार को घोषणा की कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ के मैनेजर हार्ले मेडकाफ ने कोविड-19 महामारी के दौरान करीब 100 शारीरिक रूप से विकलांग क्रिकेटरों को वित्तीय मदद मुहैया करायी।

पीसीसीएआई (फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट असोसिएशन ऑफ इंडिया) के सचिव रवि चौहान ने कहा कि प्रत्येक क्रिकेटर को पांच-पांच हजार रुपये की राशि दी गयी। चौहान ने पीटीआई से कहा, ‘‘इस मुश्किल समय में प्रत्येक खिलाड़ी को 5000 रुपये की राशि दी गयी।’’ 

संघ इस जरूरत के समय में 400 दिव्यांग क्रिकेटरों की सहायता करना चाहता है। पीसीसीएआई ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य है कि 400 दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद की जाये। पीसीसीएआई हार्ले मेडकाफ, आनंद चुक्का और प्रवीण नल्ला के इसमें मदद करने के लिये शुक्रिया करना चाहेगा।’’

चौहान के अनुसार मेडकाफ और चुक्का ने राशि जुटायी जबकि नल्ला ने एन-95 मास्क मुहैया कराये। बयान के अनुसार, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का सहयोग करने और इन खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करने के लिये शुक्रिया।’’ चौहान ने कहा कि उन्होंने राज्य संघ से जरूरतमंद क्रिकेटरों की सूची देने को कहा था जिसके अनुसार यह राशि वितरित की गयी। 

Open in app