महान स्पिनर शेन वॉर्न का हमला, अपने कप्तान रहे स्टीव वॉ को करार दिया सबसे 'स्वार्थी क्रिकेटर'

Shane Warne: महान स्पिनर शेन वॉर्न ने अपने कप्तान रहे स्टीव वॉ को अपने साथ खेलने वालों खिलाड़ियों में सबसे स्वार्थी क्रिकेटर करार दिया है, बताई वजह भी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 16, 2020 09:34 AM2020-05-16T09:34:53+5:302020-05-16T09:48:00+5:30

Steve Waugh Easily The Most Selfish Cricketer, Says Shane Warne | महान स्पिनर शेन वॉर्न का हमला, अपने कप्तान रहे स्टीव वॉ को करार दिया सबसे 'स्वार्थी क्रिकेटर'

शेन वॉर्न ने स्टीव वॉ को बताया सबसे स्वार्थी क्रिकेटर (AFP)

googleNewsNext
Highlightsस्टीव मैच विजेता से ज्यादा मैच बचाने वाले खिलाड़ी थे: शेन वॉर्नवॉर्न ने 30 मार्च को महानतम ऑस्ट्रेलियाई इलेवन में स्टीव वॉ को भी चुना था

महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व कप्तान स्टीव वॉ उनके साथ खेले सभी क्रिकेटरों में से 'सबसे ज्यादा स्वार्थी क्रिकेटर' थे। वॉर्न की ये प्रतिक्रिया एक ट्विटर यूजर द्वारा पोस्ट उस वीडियो के जवाब में आई, जिसके मुताबिक, 'स्टीव वॉ अपने इंटरनेशनल करियर में 104 रन आउट में शामिल रहे। उनके बैटिंग पार्टनर 73 बार इसका शिकार बने। ये वीडियो उन अनलकी खिलाड़ियों का।' 

वॉर्न ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, हालांकि वह वॉ से नफरत नहीं करते लेकिन ये पूर्व कप्तान सबसे स्वार्थी क्रिकेटर था। 

शेन वॉर्न ने कहा, 'स्टीव वॉ थे सबसे स्वार्थी क्रिकेटर'

वॉर्न ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'रिकॉर्ड के लिए फिर और मैंने हजार बार कहा है-मैं स्टीव वॉ से नफरत नहीं करता हूं। मैंने उन्हें हाल ही में सर्वकालिक महान ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना था। स्टीव वॉ इस आंकड़े के साथ और जिनके साथ मैं खेला उनमें सबसे स्वार्थी क्रिकेटर थे।' 

वॉर्न ने 30 मार्च को महानतम ऑस्ट्रेलियाई इलेवन में स्टीव वॉ को भी चुना था और एलन बॉर्डर को अपनी टीम का कप्तान बनाया था। ऑस्ट्रेलिया के सबसे कामयाब गेंदबाज वॉर्न को इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान उनके साथ खेलने वाले खिलाड़ियों से बनी सर्वश्रेष्ठ इलेवन चुनने को कहा गया था।

स्टीव वॉ के बारे में वॉर्न ने आगे कहा, 'स्टीव मैच विजेता से ज्यादा मैच बचाने वाले खिलाड़ी थे।'

शेन वॉर्न की महानतम ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट एकादश: मैथ्यू हेडन, माइकल स्लेटर, रिकी पोंटिंग, मार्क वॉ, एलन बॉर्डर (C), स्टीव वॉ, एडम गिलक्रिस्ट, टिम मे, जेसन गिलेस्पी, ग्लेन मैक्ग्रा और ब्रूस रीड।

Open in app