स्टीव स्मिथ के वर्ल्ड कप-2019 में खेलने को लेकर आई ये खबर

विश्व कप-2019 की शुरुआत में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऑस्ट्रेलिया इस वक्त काफी मुश्किल में है। अब टीम के गेंदबाजी कोच डेविड सीकर ने अपना इस्तीफा देकर टीम को और परेशानी में डाल दिया है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 7, 2019 06:03 PM2019-02-07T18:03:28+5:302019-02-07T18:03:28+5:30

Steve Smith surgery goes 'very well', on track for World Cup | स्टीव स्मिथ के वर्ल्ड कप-2019 में खेलने को लेकर आई ये खबर

स्टीव स्मिथ के वर्ल्ड कप-2019 में खेलने को लेकर आई ये खबर

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान स्टीव स्मिथ की कोहनी की सर्जरी अच्छी रही और उनके प्रबंधन ने कहा कि वह इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में खेलने के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। स्मिथ पर गेंद से छेड़छाड़ के लिए लगा प्रतिबंध मार्च के अंत में समाप्त हो रहा है। उन्हें लिगामेंट में समस्या के कारण पिछले महीने बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट से हटने के लिए बाध्य होना पड़ा था। उन्होंने इसके लिए सर्जरी करायी।

स्मिथ के मैनेजर वारेन क्रेग ने क्रिकेटऑस्ट्रेलिया वेबसाइट से कहा कि सर्जरी ठीक ठाक रही और उन्हें खेलने के लिए तैयार होने में अभी साढ़े तीन हफ्ते के करीब समय लगेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि वह इंडियन प्रीमियर लीग में खेले और इसके बाद विश्व कप और फिर एशेज।’’ 

गेंदबाजी कोच ने दिया इस्तीफा: विश्व कप-2019 की शुरुआत में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऑस्ट्रेलिया इस वक्त काफी मुश्किल में है। अब टीम के गेंदबाजी कोच डेविड सीकर ने अपना इस्तीफा देकर टीम को और परेशानी में डाल दिया है। नवंबर-जनवरी के बीच भारतीय टीम की मेजबानी करने वाली ये टीम अब 24 फरवरी से भारत दौरे पर है, जहां उसने 2 टी20 और 5 वनडे मैच खेलने हैं। 2016 से गेंदबाजी कोच के पद पर कार्यरत रहने वाले सीकर के इस्तीफे के बाद अब टीम की जिम्मेदारी ट्रॉय कुली के हाथों में है।

Open in app