Ashes 2019: स्टीव स्मिथ की जोरदार वापसी, एशेज में लगातार आठवें फिफ्टी प्लस स्कोर से किया कमाल

Steve Smith: तीसरे टेस्ट में नहीं खेलने वाले स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट में नाबाद अर्धशतक जड़ते हुए की शानदार वापसी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 5, 2019 10:05 AM2019-09-05T10:05:52+5:302019-09-05T10:05:52+5:30

Steve Smith scores eighth consecutive fifty-plus score in Ashes during 4th test against England | Ashes 2019: स्टीव स्मिथ की जोरदार वापसी, एशेज में लगातार आठवें फिफ्टी प्लस स्कोर से किया कमाल

स्टीव स्मिथ ने चौथे एशेज टेस्ट के पहले दिन 97 गेंदों में बनाए नाबाद 60 रन

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया ने चौथे एशेज टेस्ट के पहले दिन बनाए 3 विकेट पर 170 रनस्टीव स्मिथ ने पहले दिन खेली नाबाद 60 रन की पारी, लॉबशेन ने भी बनाया अर्धशतकस्टीव स्मिथ अब एशेज में लगातार आठ पारियों में फिफ्टी प्लस स्कोर बना चुके हैं

तीसरे एशेज टेस्ट में ना खेलने के बाद स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट में जोरदार वापसी करते हुए बुधवार को मैच के पहले दिन शानदार नाबाद अर्धशतक जड़ा।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्षा प्रभावित पहले दिन 170/3 का स्कोर बनाया। दिन का खेल खत्म होने के समय स्मिथ 60 और ट्रेविस हेड 18 रन पर नाबाद थे। 

स्मिथ ने लगातार आठवीं एशेज पारी में बनाया 50 प्लस स्कोर

अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान स्मिथ ने एक और खास रिकॉर्ड बनाया। ये एशेज में स्मिथ का आठवां फिफ्टी प्लस स्कोर है। 

इस जोरदार प्रदर्शन की शुरुआत स्मिथ ने 2017 में पर्थ में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट में 239 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी से की थी। उसके बाद से वह एशेज में लगातार आठ पारियों में 50 प्लस स्कोर बना सके और इनमें से तीन बार उन्होंने अपने अर्धशतक को शतक में भी बदला है।

स्टीव स्मिथ की पिछली आठ एशेज पारियां

239
76, 102*
83
144, 142
92
60*

स्मिथ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में जोफ्रा आर्चर की बाउंसर लगने के बाद दूसरी पारी में नहीं खेल पाए थे और इसकी वजह से वह तीसरा टेस्ट भी नहीं खेले थे। 

उनकी गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम हेडिंग्ले में खेला गया तीसरा एशेज टेस्ट इंग्लैंड से एक विकेट से हार गई थी, जिससे पांच मैचों की ये सीरीज 1-1 से बराबर पर आ गई है।

वहीं मैनचेस्टर में बुधवार से शुरू हुए चौथे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और डेविड वॉर्नर पहले ही ओवर में बिना खाता खोले स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बन गए। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन तक अपने दोनों ओपनरों को गंवा दिया था। लेकिन इसके बाद स्मिथ ने मार्नस लॉबशेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मुश्किल से उबार लिया। 

Open in app