Eng vs Aus: स्टीव स्मिथ लगाया टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक, एशेज में किया यह खास कमाल

स्टीव स्मिथ ने अपनी पारी में 319 गेंदों में 24 चौके और दो छक्के की मदद से 211 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

By सुमित राय | Published: September 5, 2019 11:25 PM2019-09-05T23:25:41+5:302019-09-05T23:25:41+5:30

Steve Smith hits 3rd double century of his Test Career | Eng vs Aus: स्टीव स्मिथ लगाया टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक, एशेज में किया यह खास कमाल

Eng vs Aus: स्टीव स्मिथ लगाया टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक

googleNewsNext
Highlightsस्मिथ ने 310 गेंदों में पारी में 22 चौके और दो छक्के लगाकर टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक पूरा किया।दोहरा शतक जड़ने के कुछ ही देर बाद वह जो रूट की गेंद पर पर कैच आउट हो गए।

स्टीव स्मिथ (211) के शानदार दोहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच मे 8 विकेट के नुकसान पर 497 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। शानदार फॉर्म में चल रहे स्मिथ ने चोट के बाद वापसी की और दोहरा शतक लगा दिया।

स्मिथ ने 310 गेंदों में पारी में 22 चौके और दो छक्के लगाकर टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक पूरा किया। स्मिथ के दोहरे शतक की खास बात यह है कि उन्होंने अब तक तीनों दोहरे शतक एशेज सीरीज में ही इंग्लैंड के खिलाफ लगाया है।

स्मिथ ने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में साल 2015 की एशेज टेस्ट सीरीज में लगाया था। उस वक्त लॉर्ड्स में उन्होंने 215 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा दोहरा शतक पर्थ में साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में ही लगाया था। पर्थ में खेली उस पारी में स्मिथ ने 239 रनों की पारी खेली थी।

दोहरा शतक जड़ने के कुछ ही देर बाद वह जो रूट की गेंद पर पर कैच आउट हो गए। डेनली ने स्मिथ का कैच पकड़ा। स्मिथ ने अपनी पारी में 319 गेंदों में 24 चौके और दो छक्के की मदद से 211 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

स्टीव स्मिथ ने की शानदार वापसी

चोट के कारण तीसरे टेस्ट मैच में बाहर होने वाले स्टीव स्मिथ ने शानदार वापसी की है और शतक जमाया है। बता दें कि हेडिंग्ले में खेले गए टेस्ट में जोफ्रा आर्चर बाउंसर पर स्मिथ को चोट लगी थी, जिसके बाद वो दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे। स्मिथ ने 160 गेंदों में 11 चौके जमाते हुए अपना 26वां टेस्ट शतक जमाया। इससे पहले उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 251 रन की जीत में 144 और 142 रनों की पारी खेली थी, जो बॉल टैम्परिंग के लिए 12 महीने के प्रतिबंध पूरा करने के बाद से उनका पहला टेस्ट मैच था।

Open in app