फैंस के लिए खुशखबरी, बैन के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलेंगे स्टीव स्मिथ-डेविड वॉर्नर

स्मिथ और वॉर्नर को मार्च 2018 में दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले के बाद एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था।

By भाषा | Published: October 7, 2019 03:30 PM2019-10-07T15:30:11+5:302019-10-07T15:30:56+5:30

Steve Smith, David Warner return to Sheffield Shield | फैंस के लिए खुशखबरी, बैन के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलेंगे स्टीव स्मिथ-डेविड वॉर्नर

फैंस के लिए खुशखबरी, बैन के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलेंगे स्टीव स्मिथ-डेविड वॉर्नर

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर लगभग दो साल बाद अपना पहला घरेलू शैफील्ड शील्ड मैच खेलेंगे। ये दोनों बल्लेबाज गुरुवार को न्यूसाउथ वेल्स की तरफ से क्वीन्सलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे।

इनमें से कोई भी खिलाड़ी नवंबर 2017 के बाद शैफील्ड शील्ड के चार दिवसीय मैच में नहीं खेले थे। तब भी वे दोनों न्यू साउथ वेल्स की तरफ से क्वीन्सलैंड के खिलाफ खेले थे।

स्मिथ और वॉर्नर को मार्च 2018 में दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले के बाद एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया के अपने साथी मिशेल स्टार्क के साथ सोमवार को 2019-20 सत्र के पहले दौर के मैचों में खेलने के लिये चुना गया है। स्मिथ और वॉर्नर ने इंग्लैंड में अगस्त - सितंबर में एशेज श्रृंखला के दौरान टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी।

Open in app