पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, स्मिथ-वॉर्नर पर हुआ ये फैसला

Steve Smith, David Warner: पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है, जानिए पूरी टीम

By भाषा | Published: March 8, 2019 12:14 PM2019-03-08T12:14:50+5:302019-03-08T12:16:00+5:30

Steve Smith, David Warner not picked in Australina Squad For ODI Series against Pakistan | पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, स्मिथ-वॉर्नर पर हुआ ये फैसला

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं मिली स्मिथ-वॉर्नर को जगह

googleNewsNext

सिडनी, 08 मार्च: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिये स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं किया गया है जबकि उन पर लगाया गया प्रतिबंध तब तक खत्म हो जायेगा।

घायल तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भी टीम से बाहर हैं जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा में दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। स्मिथ और वॉर्नर पर गेंद से छेड़खानी प्रकरण के कारण लगाया गया प्रतिबंध 28 मार्च को खत्म हो रहा है यानी वे चौथे वनडे के लिये उपलब्ध थे।

चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा, 'उनके प्रतिबंध 28 मार्च को खत्म हो जायेंगे। दोनों कोहनी के ऑपरेशन के बाद रिहैबिलिटेशन में है और इस बात पर रजामंदी जताई गई कि वे इंडियन प्रीमियर लीग के जरिये वापसी करें।' 

उन्होंने कहा, 'डेविड सनराइजर्स हैदराबाद के लिये और स्टीव राजस्थान रॉयल्स के लिए खेंलेंगे। हम उन दोनों और उनके आईपीएल क्लबों से संपर्क में रहेंगे क्योंकि हमें विश्व कप और एशेज पर फोकस करना है।' 

ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी दो टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर पर है। दो मैचों की टी20 सीरीज 2-0 से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है। 

पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है: एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शान मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, नाथन कॉल्टर नाइल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन लायोन, एडम जम्पा।

Open in app