क्या डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ खेलेंगे पाक के खिलाफ आखिरी दो वनडे, कप्तान फिंच ने खोला राज

Steve Smith and David Warner: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि चोटिल और प्रतिबंधित स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले आस्ट्रेलिया के अंतिम दो वनडे में

By भाषा | Published: March 2, 2019 08:27 AM2019-03-02T08:27:22+5:302019-03-02T11:40:14+5:30

Steve Smith, David Warner are unlikely to take part in final two ODIs vs Pakistan, says Aaron Finch | क्या डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ खेलेंगे पाक के खिलाफ आखिरी दो वनडे, कप्तान फिंच ने खोला राज

स्मिथ, वॉर्नर के पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी दो वनडे में खेलने की संभावना नहीं है

googleNewsNext

हैदराबाद, एक मार्च: चोटिल और प्रतिबंधित स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले आस्ट्रेलिया के अंतिम दो वनडे में खेलने की संभावना नहीं है जबकि गेंद से छेड़छाड़ के कारण उन पर लगा एक साल का प्रतिबंध संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली श्रृंखला के दौरान खत्म हो जाएगा। 

भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला के समाप्त होने के बाद गत विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया पांच मैचों की श्रृंखला खेलने के लिये यूएई जाएगीा। श्रृंखला के चौथे और पांचवें वनडे 29 मार्च को चौथे और 31 मार्च को खेले जाएंगे। 

स्मिथ और वार्नर दोनों कोहनी की सर्जरी से उबर रहे हैं और इन दोनों का निलंबन 29 मार्च को होगा लेकिन उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है। स्मिथ ने अभी अभ्यास शुरू ही किया है और फिट होने में उन्हें थोड़ा समय लगेगा। 

आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि डेविड वार्नर या स्टीव स्मिथ 29 मार्च को मैच में खेलेंगे। मैं शत प्रतिशत सुनिश्चित नहीं हूं कि लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे उस अंतिम एक या दो मैच में खेलेंगे।’’ 

Open in app