Ashes 2019: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, चोटिल स्टीव स्मिथ तीसरे टेस्ट से बाहर

लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गये दूसरे टेस्ट के चौथे दिन (शनिवार को) स्मिथ तेज गेंदबाज आर्चर के स्पैल में दो बार चोटिल हुए। पहली बार गेंद उनके हाथ पर जबकि दूसरी बार गर्दन पर लगी।

By भाषा | Published: August 20, 2019 04:31 PM2019-08-20T16:31:59+5:302019-08-20T16:31:59+5:30

Steve Smith: Australia batsman ruled out of third Ashes Test | Ashes 2019: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, चोटिल स्टीव स्मिथ तीसरे टेस्ट से बाहर

Ashes 2019: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, चोटिल स्टीव स्मिथ तीसरे टेस्ट से बाहर

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चोटिल होने के कारण गुरुवार से खेले जाने वाले एशेज श्रृंखला के तीसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को बताया, ‘‘स्टीव स्मिथ हेडिंग्ले में खेले जाने वाले एशेज श्रृंखला के तीसरे मुकाबले से बाहर हो गये हैं।’’

कोच जस्टिन लैंगर ने बताया कि स्मिथ ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रशिक्षण शिविर में भाग नहीं लिया। लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गये दूसरे टेस्ट के चौथे दिन (शनिवार को) स्मिथ तेज गेंदबाज आर्चर के स्पैल में दो बार चोटिल हुए। पहली बार गेंद उनके हाथ पर जबकि दूसरी बार गर्दन पर लगी।

स्मिथ जब 80 रन बनाकर खेल रहे थे तब आर्चर की 92.3 मील प्रति घंटे की रफ्तार से की गयी गेंद उनके गर्दन और सिर के बीच वाले हिस्से में लगी और वह गिर गये। इसके बाद वह रिटायर हर्ट हो गये। हालांकि 46 मिनट बाद वह फिर से मैदान पर उतरे और 92 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पगबाधा हो गए। स्मिथ ने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर टीम को जीत दिलायी थी।

Open in app