डोप टेस्ट को लेकर नाडा सख्त, UAE में आईपीएल खिलाड़ियों के नमूने एकत्रित करने शुरू

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का आयोजन कोरोना के चलते इस बार यूएई में हो रहा है...

By भाषा | Published: October 12, 2020 07:51 PM2020-10-12T19:51:02+5:302020-10-12T19:51:02+5:30

Started sample collection of IPL players in the UAE: NADA | डोप टेस्ट को लेकर नाडा सख्त, UAE में आईपीएल खिलाड़ियों के नमूने एकत्रित करने शुरू

डोप टेस्ट को लेकर नाडा सख्त, UAE में आईपीएल खिलाड़ियों के नमूने एकत्रित करने शुरू

googleNewsNext

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने सोमवार को कहा कि उसने यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों के नमूने लेने शुरू कर दिए हैं। नाडा ने ट्वीट करने इसकी पुष्टि की।

नाडा ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘नाडा भारत ने आईपीएल 2020 में हिस्सा ले रहे क्रिकेटरों के डोप परीक्षण के लिए दुबई में नमूने एकत्रित करने वाले कर्मचारियों को काम पर लगा दिया है। हमने आईपीएल में हिस्सा ले रहे भारतीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का डोप परीक्षण पहले ही शुरू कर दिया है।’’

नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल से जब पूछा गया तो उन्होंने पीटीआई को बताया, ‘‘डोप परीक्षण के लिए खिलाड़ियों के नमूने लेने की प्रक्रिया कुछ दिन पहले शुरू हो चुकी है। मैं इसके अलावा कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।’’

Open in app