वर्ल्ड कप के दौरान जसप्रीत बुमराह से यॉर्कर गेंद सीखना चाहता है ये गेंदबाज, शमी-भुवी से भी लेगा मदद

आईसीसी विश्व कप के दौरान नेट गेंदबाज के रूप में चुने गये तेज गेंदबाज नवदीप सैनी इस दौरान शीर्ष गेंदबाजों से जसप्रीत बुमराह जैसी यॉर्कर और कुछ अन्य चीजें सीखना चाहेंगे।

By भाषा | Published: May 18, 2019 11:19 AM2019-05-18T11:19:45+5:302019-05-18T11:19:45+5:30

Standby Navdeep Saini hopes to learn Bumrah's yorkers in ICC World Cup | वर्ल्ड कप के दौरान जसप्रीत बुमराह से यॉर्कर गेंद सीखना चाहता है ये गेंदबाज, शमी-भुवी से भी लेगा मदद

वर्ल्ड कप के दौरान जसप्रीत बुमराह से यॉर्कर गेंद सीखना चाहता है ये गेंदबाज, शमी-भुवी से भी लेगा मदद

googleNewsNext
Highlightsनवदीप सैनी को आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारत के चार नेट गेंदबाजों में चुना गया है।दिल्ली की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सैनी आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ खेलते हैं।बुमराह से यॉर्कर के अलावा सैनी भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी से भी अच्छी गेंदबाजी के गुर सीखना चाहते हैं।

कोलकाता, 17 मई। आईसीसी विश्व कप के दौरान नेट गेंदबाज के रूप में चुने गये तेज गेंदबाज नवदीप सैनी इस दौरान शीर्ष गेंदबाजों से जसप्रीत बुमराह जैसी यॉर्कर और कुछ अन्य चीजें सीखना चाहेंगे। दिल्ली की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सैनी आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ खेलते हैं।

नवदीप सैनी को 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारत के चार नेट गेंदबाजों में चुना गया है। बुमराह से यॉर्कर के अलावा सैनी भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी से भी अच्छी गेंदबाजी के गुर सीखना चाहते हैं।

सैनी ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने आईपीएल में संक्षिप्त बात की थी लेकिन बहुत अधिक बात नहीं हो पायी क्योंकि हम अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के साथ व्यस्त थे। भुवी भाई की स्विंग, बुमराह भाई की यार्कर और शमी भाई पिच कराने के बाद सीम लाजवाब है। उम्मीद है कि मैं उनसे इन चीजों की सीख लूंगा और बेहतर गेंदबाज बनूंगा।’’

आरसीबी में विराट कोहली की अगुवाई में खेलने वाले सैनी ने 13 मैचों में 11 विकेट लिए।

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय कप्तान की अगुवाई में खेलकर काफी कुछ सीखने को मिला। वह हमेशा मेरा हौसला बढ़ाते थे। उन्होंने मुझसे कहा कि कभी किसी तरह का दबाव नहीं लेना और अपनी तरफ से 110 प्रतिशत योगदान देना। अब यह मेरी आदत बन गयी है।’’

Open in app