SAvSL: श्रीलंका दोनों पारियों में 200 रन बनाए बिना ही जीता टेस्ट, 68 साल बाद दक्षिण अफ्रीका में बना ये 'अनोखा' रिकॉर्ड

Sri Lanka beat South Africa: श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एलिजाबेथ टेस्ट में दोनों पारियों में 200 रन बनाए ही जीत हासिल करते हुए नया कमाल कर दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 23, 2019 04:14 PM2019-02-23T16:14:28+5:302019-02-23T16:51:51+5:30

Sri Lanka win 2nd test vs South Africa without scoring 200 runs in both innings, writes new history | SAvSL: श्रीलंका दोनों पारियों में 200 रन बनाए बिना ही जीता टेस्ट, 68 साल बाद दक्षिण अफ्रीका में बना ये 'अनोखा' रिकॉर्ड

श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में 8 विकेट से हराया (ICC)

googleNewsNext

श्रीलंका ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए दूसरे टेस्ट में 8 विकेट से हराते हुए नया इतिहास रचा दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई। श्रीलंका ने जीत के लिए मिले 197 रन के लक्ष्य को तीसरे दिन लंच से पहले ही दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाला श्रीलंका पहला एशियाई और दुनिया का कुल तीसरा देश बन गया है, उससे पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ही ये कमाल कर सके हैं। 

श्रीलंका दोनों पारियों में बिना 200 रन बनाए ही जीता टेस्ट

श्रीलंका की इस जीत की खास बात ये रही कि उसने ये टेस्ट दोनों पारियों में बिना 200 रन बनाए ही जीत लिया। श्रीलंका ने पहली पारी में 154 और दूसरी पारी में जीत के लिए मिले 197 रन बनाए। 

ये 1951 के बाद से पहला अवसर है जब दक्षिण अफ्रीकी टीम दोनों पारियों में 200 रन ना बना पाने वाली टीम से टेस्ट मैच हारी है। इससे पहले 1951 में इंग्लैंड से उसे ओवल टेस्ट में ऐसी स्थिति में हार मिली थी।


श्रीलंका के लिए इस मैच की दूसरी पारी में 197 रन के लक्ष्य के जवाब में 34 रन के स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद कुसल मेंडिस ने 84 और ओशाडा फर्नांडो ने 75 रन की नाबाद पारियां खेलीं और तीसरे विकेट के लिए 163 रन की अविजित साझेदारी करते हुए श्रीलंका को यादगार जीत दिलाई।

दूसरी पारी में 84 रन की नाबाद पारी खेलने वाले कुसल मेंडिस को मैन ऑफ मैच और पहले टेस्ट में 153 रन की पारी से श्रीलंका को एक विकेट से जीत दिलाने वाले कुसल परेरा मैन ऑफ सीरीज चुने गए।

दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में 222 और 128 के स्कोर बनाए, जबकि श्रीलंका ने 154 और 197/2 के स्कोर बनाते हुए मैच 8 विकेट से जीत लिया।

Open in app