SL vs ENG: फोक्स और जेनिंग्स की वापसी, जेम्स एंडरसन बाहर, जानें श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड की पूरी टीम

Sri Lanka vs England: श्रीलंका के खिलाफ 19 मार्च से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जेम्स एंडरसन को इंग्लैंड टीम में जगह नहीं मिली है

By भाषा | Published: February 12, 2020 08:57 AM2020-02-12T08:57:27+5:302020-02-12T08:57:27+5:30

Sri Lanka vs England: England Recall Ben Foakes, Keaton Jennings For Test Series, James Anderson Misses Out | SL vs ENG: फोक्स और जेनिंग्स की वापसी, जेम्स एंडरसन बाहर, जानें श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड की पूरी टीम

इंग्लैंड ने किया श्रीलंका दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड की टीम श्रीलंका के दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगीइस सीरीज के लिए स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को नहीं मिली जगह

लंदन: बेन फोक्स और कीटोन जेनिंग्स ने श्रीलंका दौरे के लिए 12 महीने में पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी की है। सलामी बल्लेबाज जेनिंग्स और विकेटकीपर बल्लेबाज फोक्स को 12 महीने पहले वेस्टइंडीज दौरे के बाद टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था।

जेनिंग्स ने 17 मैचों में अपने दोनों टेस्ट शतक उपमहाद्वीप में बनाए हैं और फोक्स 2018 में इंग्लैंड द्वारा श्रीलंका के 3-0 से क्लीनस्वीप में श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे थे। दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान चोटिल हुए इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन अभी उबर नहीं पाए हैं और दौरे पर नहीं जाएंगे।

श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 19 मार्च से शुरू होगी।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है: जो रूट (कप्तान), डोमीनिक बेस, स्टुअर्ट ब्राड, जोस बटलर, जैक क्रावले, सैम कुरेन, जो डेनली, बेन फोक्स, कीटोन जेनिंग्स, जैक लीच, मैथ्यू पार्किनसन, ओली पोप, डोमीनिक सिबले, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड। 

Open in app