इस देश ने रखा IPL 2020 की मेजबानी का प्रस्ताव, बीसीसीआई ने कोरोना की वजह से स्थगित किया है टूर्नामेंट

IPL 2020: देश में कोरोना के बढ़ते हुए खतरे की वजह से आईपीएल 2020 को अगली सूचना तक स्थगित किए जाने के बीसीसीआई के फैसले बाद इस देश ने रखा मेजबानी का प्रस्ताव

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 17, 2020 09:53 AM2020-04-17T09:53:51+5:302020-04-17T09:53:51+5:30

Sri Lanka ready to host IPL 2020 after BCCI suspends tournament: Report | इस देश ने रखा IPL 2020 की मेजबानी का प्रस्ताव, बीसीसीआई ने कोरोना की वजह से स्थगित किया है टूर्नामेंट

बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 को कोरोना की वजह से फिर किया स्थगित

googleNewsNext
Highlightsबीसीसीआई ने 15 अप्रैल के बाद एक फिर से आईपीएल 2020 को किया स्थगितभारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार को पार कर गई है, 400 से ज्यादा की मौत

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार (16 अप्रैल) को आईपीएल 2020 को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया। इससे पहले बोर्ड ने कोरोना की वजह से इस टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक स्थगित किया था। 

बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2020 को स्थगित किए जाने के बाद पड़ोसी देश श्रीलंका ने इसे अपने यहां आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है। श्रीलंका मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड आईपीएल 2020 की मेजबानी के लिए तैयार है।

श्रीलंका ने दिया आईपीएल 2020 की मेजबानी का प्रस्ताव

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने लंकाद्वी अखबार से कहा  कि अगर अगले कुछ दिनों में श्रीलंका में कोरोना का खतरा कम होता है तो भारत उनके देश के इस प्रस्ताव पर विचार कर सकता 

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने ये भी कहा कि अगर बीसीसीआई इस पर सहमति जता देता है तो वह श्रीलंका अथॉरिटीज के साथ मिलकर आईपीएल के आयोजन के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं मुहैया कराने को तैयार है।

इससे पहले 2009 में देश में अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनावों की वजह से बीसीसीआई को आईपीएल को दक्षिण अफ्रीका में आयोजित करना पड़ा था। आईपीएल के 12 सीजन में ये इस लीग के देश के बाहर आयोजित करने का एकमात्र मामला है।

हालांकि श्रीलंका के इस प्रस्ताव पर अमल कर पाना बीसीसीआई के लिए बेहद मुश्किल होगा, क्योंकि कोरोना की वजह से देश में 3 मई तक लॉकडाउन लगा है। साथ ही कोरोना की स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा चिंताओं को सर्वोपरि रखते हुए अभी उन्हें यात्रा के लिए नहीं कहेगा।

Open in app