श्रीलंका पुलिस ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल फिक्सिंग जांच बंद की, कहा, 'कोई सबूत नहीं मिला', संगकारा, जयवर्धने से हुई थी पूछताछ

2011 World Cup Final Fixing Probe: श्रीलंका पुलिस ने 2011 विश्व कप फाइनल के फिक्स होने के आरोपों की जांच सबूतों के अभाव में बंद कर दी है, संगकारा, जयवर्धने समेत कई स्टार खिलाड़ियों से हुई थी पूछताछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 3, 2020 05:02 PM2020-07-03T17:02:18+5:302020-07-03T17:19:18+5:30

Sri Lanka Police Drop 2011 World Cup Final Fixing Probe Due To Lack Of Evidence | श्रीलंका पुलिस ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल फिक्सिंग जांच बंद की, कहा, 'कोई सबूत नहीं मिला', संगकारा, जयवर्धने से हुई थी पूछताछ

श्रीलंका पुलिस ने सबूतों के अभाव में 2011 वर्ल्ड कप फिक्सिंग जांच बंद की (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsकोई कारण नहीं दिखता कि खिलाड़ियों से और पूछताछ क्यों की जाये: 2011 वर्ल्ड कप फिक्सिंग आरोपों की जांच रोकने पर अधिकारीहमें लगा कि सभी खिलाड़ियों को बुलाकर बयान दर्ज कराने से अनावश्यक हो हल्ला होगा: जांच अधिकारी

कोलंबो: श्रीलंका पुलिस ने 2011 विश्व कप फाइनल में भारत से अपनी टीम को मिली हार के फिक्स होने के आरोपों की जांच शुक्रवार को बंद कर दी और कहा कि उसे दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के बयान रिकॉर्ड करने के बाद इसका कोई सबूत नहीं मिला है। पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामागे ने आरोप लगाया था कि फाइनल मैच फिक्स था जिससे पुलिस के विशेष जांच विभाग ने जांच शुरू की थी।

पुलिस अधीक्षक जगत फोनसेका ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम यह रिपोर्ट खेल मंत्रालय के सचिव को भेज रहे हैं जिन्होंने हमें निर्देश दिया था। हमने आज अंदरूनी चर्चा के बाद जांच समाप्त कर दी है।’’

जांच अधिकारी ने कहा, 'श्रीलंकाई खिलाड़ियों से और पूछताछ का मतलब नहीं था'

फोनसेका खेल से संबंधित अपराधों को रोकने के लिये विशेष जांच इकाई के प्रमुख हैं। उनके अनुसार अलुथगामागे ने 14 अंकीय आरोप लगाये थे जिनकी पुष्टि नहीं की जा सकी।

फोनसेका ने कहा, ‘‘हमें कोई कारण नहीं दिखता कि खिलाड़ियों से और पूछताछ क्यों की जाये। ’’ जांच इकाई ने उस समय के मुख्य चयनकर्ता अरविंद डि सिल्वा के अलावा फाइनल में टीम के कप्तान संगकारा, सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा और महेला जयवर्धने से पूछताछ की।

फोनसेका ने कहा कि तीन क्रिकेटरों ने बताया कि फाइनल में अचानक से टीम में बदलाव क्यों किये गये थे जो अलुथगामागे के लगाये आरोपों में से एक था। उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगा कि सभी खिलाड़ियों को बुलाकर बयान दर्ज कराने से अनावश्यक हो हल्ला होगा। ’’ 

इस मामले में 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के कप्तान रहे कुमार संगकारा से गुरुवार को करीब 10 घंटे की पूछताछ हुई थी। इसके बाद लोगों ने इस दिग्गज खिलाड़ी की प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था।

श्रीलंका ने वर्ल्ड कप 2011 फाइनल में पहले खेलते हुए 50 ओवर में 274/6 का स्कोर बनाया था, लेकिन गौतम गंभीर के 97 और कप्तान एमएस धोनी के 91 रन की मदद से भारत ने 10 गेंदें बाकी रहते ही फाइनल 6 विकेट से जीत लिया था।  

(PTI इनपुट्स के साथ)

Open in app