WI vs SL, 2nd Test: वेस्टइंडीज-श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ, जानिए क्या रहा सीरीज का नतीजा

West Indies vs Sri Lanka, 2nd Test: वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच एंटीगा में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया है। श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 377 रन का लक्ष्य रखा था।

By भाषा | Published: April 3, 2021 09:53 AM2021-04-03T09:53:59+5:302021-04-03T10:47:04+5:30

Sri Lanka made second test draw from West Indies | WI vs SL, 2nd Test: वेस्टइंडीज-श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ, जानिए क्या रहा सीरीज का नतीजा

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsटेस्ट मैच के आखिरी दिन 377 रन के ग्रैंड टोटल का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम पिछड़ गई।इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच भी ड्रा पर छूटा था।इसके साथ दोनों ही टीमों के बीच यह टेस्ट सीरीज ड्रा पर समाप्त हो गया।

WI vs SL, 2nd Test, Sri Lanka tour of West Indies, 2021: लाहिरू तिरिमाने और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के बीच पहले विकेट के लिये शतकीय साझेदारी की मदद से श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच शुक्रवार को ड्रा कराया जिससे दो मैचों की श्रृंखला बराबरी पर छूटी।

श्रीलंका के सामने 377 रन का लक्ष्य था और आखिरी दिन उसे 348 रन चाहिए थे। करुणारत्ने (75) और तिरिमाने (39) ने पहले विकेट के लिये 101 रन जोड़े। इसके बाद ओशादा फर्नांडो (66) और दिनेश चंदीमल ने ड्रा सुनिश्चित कराया।श्रीलंका ने जब दो विकेट पर 193 रन बनाये थे तब मैच ड्रा समाप्त घोषित कर दिया गया। चंदीमल 82 मिनट तक क्रीज पर रहे और 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

वेस्टइंडीज ने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के शानदार प्रदर्शन से मैच में दबदबा रखा था। उन्होंने पहली पारी में 126 और दूसरी पारी में 85 रन बनाये थे। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 354 रन बनाकर श्रीलंका को 258 रन पर आउट करके 96 रन की बढ़त हासिल की थी। कैरेबियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 280 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी।
 

Open in app