ये श्रीलंकाई क्रिकेटर हेरोइन रखने के आरोप में गिरफ्तार, वनडे डेब्यू में ली थी हैट-ट्रिक

Shehan Madushanka: श्रीलंका के तेज गेंदबाज शेहान मदुशनाका को पुलिस ने ड्रग्स रखने के आरोप में हिरासत में लिया है, उनके पास दो दो ग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद की गई

By भाषा | Published: May 26, 2020 06:41 AM2020-05-26T06:41:15+5:302020-05-26T06:41:15+5:30

Sri Lanka Fast Bowler Shehan Madushanka Held On Drug Charge | ये श्रीलंकाई क्रिकेटर हेरोइन रखने के आरोप में गिरफ्तार, वनडे डेब्यू में ली थी हैट-ट्रिक

श्रीलंकाई क्रिकेटर शेहान मदुशनाका को पुलिस ने हेरोइन रखने के आरोप में लिया हिरासत में (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsमदुशनाका ने 2018 में अपने वनडे डेब्यू में झटकी थी हैट-ट्रिकमदुशनाका को पुलिस ने एक और व्यक्ति के साथ दो ग्राम से ज्यादा हेरोइन के साथ लिया हिरासत में

कोलंबो:  श्रीलंकाई पुलिस ने हेरोइन मादक पदार्थ रखने के आरोप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शेहान मदुशनाका को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मदुशनाका ने 2018 में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करते हुए हैट-ट्रिक ली थी। 25 साल के इस खिलाड़ी को मजिस्ट्रेट ने दो हफ्तों के लिये हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब रविवार को उन्हें पनाला शहर में हिरासत में लिया गया था, तब उनके पास दो ग्राम से अधिक हेरोइन थी। पुलिस ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के बीच मदुशनाका गाड़ी चला रहे थे, तब उन्हें रोका गया। उनके साथ गाड़ी में एक और व्यक्ति था।

शेहान मदुशनाका ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे में झटकी थी हैट-ट्रिक

मदुशनाका ने जनवरी 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ तीन देशों के टूर्नामेंट के फाइनल में अपना वनडे डेब्यू करते हुए हैट-ट्रिक ली थी। उनकी वनडे हैट-ट्रिक के तीन शिकार थे मशरफे मुर्तजा, रूबेल हुसैन और महमुदुल्लाह। लेकिन इसके बाद से वह एक भी वनडे नहीं खेल पाए हैं।

वह इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ दो टी20 मैच भी खेले थे लेकिन चोट के कारण इसके बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाये।

श्रीलंका मंगलवार से कर्फ्यू में ढील देने जा रहा है लेकिन 20 मार्च से लागू प्रतिबंधों को तोड़ने के लिए पुलिस ने करीब 65000 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

Open in app