श्रीलंका ने तोड़ा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार 11 वनडे हार का सिलसिला, 4 साल बाद पहली जीत

Sri Lanka vs South Africa: श्रीलंका ने चौथे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को हराकार लगातार 11 वनडे हार का सिलसिला तोड़ दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 9, 2018 10:31 AM2018-08-09T10:31:58+5:302018-08-09T10:32:21+5:30

Sri Lanka End Losing Streak vs South Africa after winning 4th ODI by 3 runs | श्रीलंका ने तोड़ा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार 11 वनडे हार का सिलसिला, 4 साल बाद पहली जीत

श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे वनडे ममें 3 रन से हराया

googleNewsNext

पल्लेकल, 09 अगस्त: श्रीलंका ने चौथे वनडे में एक रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 3 रन से हराकर पांच वनडे मैचों की सीरीज में अपनी पहली जीत हासिल की। ये श्रीलंका की 12 मैचों में पहली जीत है। इस जीत से पहले श्रीलंकाई टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार 11 वनडे मैच गंवा चुकी थी और इस टीम के खिलाफ उसे आखिरी जीत 2014 में इसी मैदान पर मिली थी।

हालांकि श्रीलंकाई टीम पहले ही वनडे सीरीज 3-1 से गंवा चुकी है। लेकिन बुधवार को खेले गए सीरीज के चौथे वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 39 ओवर में 7 विकेट पर 306 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लेकिन खराब मौसम की वजह से डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 21 ओवर में 191 रन का का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में वह 9 विकेट पर 187 रन बना सकी और मैच 3 रन से हार गई। 

चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस की जगह कप्तानी कर रहे क्विंटन डि कॉक ने इस वनडे मैच में 23 रन की पारी खेली और वनडे में अपने 4000 रन पूरे किए। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक 40 रन की पारी हाशिम अमला ने खेली। उन्होंने महज 23 गेंदों की पारी में 6 चौके जड़े। अमला के अलावा जेपी डुमिनी ने 23 गेंदों में 38 रन बनाए। 

आखिरी ओवरों में  डेविड मिलर के 21 रन बनाकर लकमल के हाथों बोल्ड हो जाने से बाजी दक्षिण अफ्रीका के हाथ से निकल गई। दक्षिण अफ्रीकी टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन की जरूरत थी लेकिन वह 4 रन ही बना पाई। 

इससे पहले श्रीलंका ने मैन ऑफ द मैच दासुन शनाका ने 34 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 65 रन की शानदार पारी खेली, जबकि कुसल परेरा (51) और तिसारा परेरा (51) ने अर्धशतक जड़े। इन तीनों की पारियों की बदौलत श्रीलंका ने 39 ओवर में 7 विकेट पर 306 रन बनाए।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app