लंका प्रीमियर लीग के बाद अब दिसंबर में होगा टी10 टूर्नामेंट का आयोजन

दो स्थलों पर आयोजित होने वाले इस टी10 टूर्नामेंट में आठ टीमें होंगी जिसमें प्रत्येक में छह विदेशी खिलाड़ी हिस्सा ले पायेंगे...

By भाषा | Published: September 9, 2020 04:10 PM2020-09-09T16:10:46+5:302020-09-09T16:16:07+5:30

Sri Lanka Cricket To Launch T10 League In December: Report | लंका प्रीमियर लीग के बाद अब दिसंबर में होगा टी10 टूर्नामेंट का आयोजन

लंका प्रीमियर लीग के बाद अब दिसंबर में होगा टी10 टूर्नामेंट का आयोजन

googleNewsNext

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) नवंबर में शुरुआती लंका प्रीमियर लीग के आयोजन के बाद दिसंबर में एक टी10 टूर्नामेंट शुरू करने की योजना बना रहा है।

‘डेली न्यूज’ की एक रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट कार्यकारी समिति ने टूर्नामेंट को पहले ही मंजूरी दे दी है। बुधवार को आयी रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘एसएलसी मुख्यालय में कल हुई बैठक में कार्यकारी समिति ने सर्वसम्मति से इस साल दिसंबर में शुरुआती टी10 टूर्नामेंट के आयोजन को मंजूरी दे दी।’’

इसके अनुसार, ‘‘नवंबर में लंका प्रीमियर लीग के समापन के बाद सभी खिलाड़ी इसमें खेल पाएंगे क्योंकि तब कोई टूर्नामेंट नहीं होगा जिसके परिणामस्वरूप एसएलसी ने इस समय इन खिलाड़ियों को और मौका देने का फैसला किया ताकि इससे उन्हें भविष्य की शृंखलाओं में फायदा मिले।’’

Open in app