श्रीलंका में कोरोना से 11 मौत, अगस्त में टी20 लीग से हो सकती है क्रिकेट की बहाली

श्रीलंका में कोरोना वायरस के 2000 से कम पॉजिटिव मामले आये हैं और 11 मौतें हुई है जबकि दुनिया भर में 80 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं...

By भाषा | Published: June 20, 2020 09:48 PM2020-06-20T21:48:34+5:302020-06-20T21:49:33+5:30

Sri Lanka Cricket planning T20 League in August | श्रीलंका में कोरोना से 11 मौत, अगस्त में टी20 लीग से हो सकती है क्रिकेट की बहाली

श्रीलंका में कोरोना से 11 मौत, अगस्त में टी20 लीग से हो सकती है क्रिकेट की बहाली

googleNewsNext
Highlightsश्रीलंका में कोरोना के केस बेहद कम।अगस्त में टी20 टूर्नामेंट लंका प्रीमियर लीग के आयोजन की सोच रहा बोर्ड।

कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखला को लेकर अनिश्चितता के बीच श्रीलंका क्रिकेट लीग अगस्त में टी20 टूर्नामेंट लंका प्रीमियर लीग के आयोजन की सोच रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि वह इस साल टी20 लीग की सुरक्षित मेजबानी कर सकता है। श्रीलंका ने उपमहाद्वीप के दूसरे देशों की तुलना में इस महामारी का बखूबी सामना किया है।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डिसिल्वा ने दूसरे बोर्ड को इस बारे में लिखा है जबकि विदेशी खिलाड़ियों से भी संपर्क किया जा रहा है।’’ 

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘टूर्नामेंट की योजना अभी शुरुआती चरण में है। बोर्डने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। श्रीलंका क्रिकेट पांच टीमों को लेकर तीन सप्ताह की लीग का आयोजन कर सकता है।’’ 

अगस्त में शुरू होने वाली इस लीग में विदेशी खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और प्रसारकों को श्रीलंका पहुंचने पर लंबे समय पृथम नहीं रहना होगा। श्रीलंका को सितंबर में एशिया कप की मेजबानी की भी उम्मीद है।

Open in app