अकीला धनंजय की फिरकी में फंसा इंग्लैंड, श्रीलंका के हाथों 219 रन से मिली वनडे की सबसे बड़ी हार

Sri Lanka vs England: श्रीलंका ने पांचवें वनडे में इंग्लैंड को 219 रन से हराते हुए इंग्लैंड को वनडे में रनों के लिहाज से उसकी सबसे बड़ी हार झेलने पर किया मजबूर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 24, 2018 10:58 AM2018-10-24T10:58:20+5:302018-10-24T10:58:20+5:30

Sri Lanka beat England by 219 runs in 5th ODI, writes new history | अकीला धनंजय की फिरकी में फंसा इंग्लैंड, श्रीलंका के हाथों 219 रन से मिली वनडे की सबसे बड़ी हार

श्रीलंका ने पांचवें वनडे में इंग्लैंड को दी 219 रन से शिकस्त

googleNewsNext

निरोशन डिकवेला और कप्तान दिनेश चांदीमल के दमदार अर्धशतकों और अकीला धनंजय की घातक गेंदबाजी की मदद से श्रीलंका ने इंग्लैंड को पांचवें और आखिरी वर्षा प्रभावित वनडे में डकवर्थ लुइस नियम से 219 से जोरदार शिकस्त दी।

हालांकि श्रीलंकाई टीम ये सीरीज 3-1 से हार गई लेकिन आखिरी मैच में उसने शानदार जीत दर्ज की। ये इंग्लैंड की वनडे में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है, इससे पहले उसे 1994 में वेस्टइंडीज के हाथों 165 रन से शिकस्त मिली थी।  

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और 50 ओवर में 6 विकेट पर 366 रन बनाए। ये श्रीलंका का वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। 

श्रीलंका के लिए निरोशन डिकवेला ने 97 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 95 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा कप्तान दिनेश चांदीमल ने भी 73 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए। इन दोनों के अलावा सादीरा समाराविक्रमा (54) और कुसाल मेंडिस (56) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

जीत के लिए मिले 367 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम अकीला धनंजय और दुष्मंत चामीरा की दमदार गेंदबाजी के आगे लड़खड़ा गई और बारिश के कारण खेले रोके जाने के वक्त तक 26.1 ओवर में 9 विकेट पर 132 रन ही बना पाई थी। बारिश के कारण आगे मैच ने होने पर डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से श्रीलंका को 219 रन से विजयी घोषित किया गया।

श्रीलंका के लिए अकीला धनंजय ने 19 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि दुष्मंत चामीरा ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक 67 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन बाकी के बल्लेबाजों की नाकामी की वजह से इंग्लैंड को वनडे में अपनी सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी।

आखिरी वनडे में निरोशन डिकवेला को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जबकि चार मैचों में 195 रन बनाने वाले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। लेकिन पांचवें वनडे में उनका खुद को आराम देने का फैसला इंग्लैंड को भारी पड़ गया।

अब ये दोनों टीमें तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने से पहले शनिवार को एकमात्र टी20 मैच खेलेंगी।

Open in app