श्रीसंत चाहते हैं धोनी को टी20 वर्ल्ड कप जीतते देखना, कहा, 'जीत के बाद उन्हें कंधे पर बिठाकर लगाया जाए मैदान का चक्कर'

Sreesanth: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने कहा है कि वह धोनी को आगामी टी20 वर्ल्ड कप खेलते और देखना चाहते हैं और इसके बाद उन्हें कंधे पर बैठाकर घुमाना चाहिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 26, 2020 02:07 PM2020-06-26T14:07:09+5:302020-06-26T14:07:09+5:30

Sreesanth Wants to see MS Dhoni win T20 World Cup and get Victory lap | श्रीसंत चाहते हैं धोनी को टी20 वर्ल्ड कप जीतते देखना, कहा, 'जीत के बाद उन्हें कंधे पर बिठाकर लगाया जाए मैदान का चक्कर'

श्रीसंत चाहते हैं धोनी को फिर से टी20 वर्ल्ड कप जीतते हुए देखना (Lokmat Collage)

googleNewsNext
Highlightsश्रीसंत ने कहा कि वह धोनी को आगामी टी20 वर्ल्ड कप खेलते और जीतते देखना चाहते हैंश्रीसंत ने कहा कि धोनी को सचिन की तरह दी जानी चाहिए खिताबी जीत के बाद 'विक्ट्री लैप'

भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने कहा है कि धोनी को टी20 वर्ल्ड खेलना चाहिए और उन्हें उसी तरह कंधे पर घुमाकर विदाई दी जानी चाहिए जैसे 2011 वर्ल्ड कप जीत के बाद सचिन तेंदुलकर को दी गई थी। 

श्रीसंत का मानना है कि धोनी अपने आलोचकों के सारे सवालों के जवाब आईपीएल सीजन-13 में अपने बल्ले से दे देंगे।

श्रीसंत ने कहा, 'धोनी को खेलना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप'

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीसंत ने क्रिकेटएडिक्टर से कहा, 'उन्हें निश्चित तौर पर टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि आईपीएल को वर्ल्ड कप से पहले होना चाहिए, जिससे हम धोनी भाई की जोरदार पारियां देख सकें क्योंकि कई लोग बातें कर रहे हैं और वह चुप रहे हैं। वह जानते हैं कि वह क्या करते हैं।'

उन्होंने कहा, 'इंसान होने का सबसे बड़ा उदाहरण है कि दुनिया जो कहती है, उसे कहने दो, वह हमारे देश की सेवा कर रहे हैं। वह भारतीय सेना में हैं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह राजनीति से नहीं जुड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि, मैं सेवा करना चाहता हूं और मुझे नहीं लगता कि मैं इस पर कमेंट करने का भी हकदार हूं।'

2011 वर्ल्ड कप में भारत की खिताबी जीत के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में साथी खिलाड़ियों ने सचिन तेंदुलकर को पर उठाकर मैदान का चक्कर लगाते हुए 'विक्ट्री लैप' दी थी। 

श्रीसंत की ख्वाहिश, वर्ल्ड कप जीत के बाद धोनी को मिले 'विक्ट्री लैप'

श्रीसंत को उम्मीद है कि अगले टी20 वर्ल्ड कप में भी वैसा ही दृश्य धोनी के साथ नजर आ सकता है और इस बार धोनी को कंधे पर उठाकर मैदान का चक्कर लगवाया जाए।

श्रीसंत ने कहा, धोनी भाई को फैसला करना दीजिए, एक क्रिकेट फैन की तरह, मैं सजिन पाजी को देखा करता था, मैं सच में धोनी भाई को खेलते और वर्ल्ड कप जीतते हुए देखना चाहता हूं। शायद किसी दिन जैसे सचिन पाजी ने संन्यास लिया, वैसे धोनी भाई भी फैसला कर सकते हैं। मैं चाहता हूं कि धोनी भाई किसी के कंधे पर मैदान का चक्कर लगाएं और ये होगा।

स्पॉट फिक्सिंग मामले में सात साल की सजा इस साल खत्म होने के बाद श्रीसंत टीम इंडिया में वापसी पर नजरें जमाएं हैं। उन्हें केरल ने आगामी सीजन के लिए अपनी रणजी टीम में शामिल किया है। वह नेट्स में जोरदार अभ्यास कर रहे हैं और इस मौके का फायदा उठाने को तैयार हैं।

Open in app