श्रीसंत ने कहा, 'आईपीएल 2021 नीलामी के लिए भेजूंगा अपना नाम', बताया किन तीन टीमों के लिए चाहते हैं खेलना

Sreesanth, IPL: स्पॉट फिक्सिंग मामले में सजा झेल रहे तेज गेंदबाज श्रीसंत ने कहा है कि वह आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए अपना नाम भेजेंगे और धोनी भाई की टीम के लिए खेलना चाहेंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 4, 2020 11:59 AM2020-07-04T11:59:25+5:302020-07-04T12:00:11+5:30

Sreesanth says I will put my name in IPL 2021 auction | श्रीसंत ने कहा, 'आईपीएल 2021 नीलामी के लिए भेजूंगा अपना नाम', बताया किन तीन टीमों के लिए चाहते हैं खेलना

तेज गेंदबाज श्रीसंत ने कहा है कि वह आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए अपना नाम भेजेंगे (IPL)

googleNewsNext
Highlightsतेज गेंदबाज श्रीसंत ने कहा है कि वह आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए अपना नाम भेजेंगेस्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीसंत की सजा इस साल अगस्त में खत्म हो रही है

तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को केरल रणजी टीम द्वारा फिटनेस साबित करने पर मौका दिए जाने का फैसला किए जाने के बाद इस गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी की इच्छा जताई है।

2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में कथित भूमिका के लिए ही श्रीसंत पर बैन लगा था और इसकी वजह से बाद में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स पर दो-दो सालों का बैन लगा था।

श्रीसंत ने कहा, वह खेलना चाहते हैं आईपीएल

आईएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीसंत ने क्रिकट्रैकर से इंस्टाग्राम लाइव सेशन में कहा, 'निश्चित तौर पर मैं अपना नाम आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए रखूंगा।' 

श्रीसंत ने कहा, 'मैं जिस भी टीम के लिए चुना जाऊंगा खेलूंगा। लेकिन एक क्रिकेट फैन होने के नाते, ये मेन इन ब्लू मुंबई इंडियंस है, सचिन पाजी की वजह से, मैं सचिन तेंदुलकर से मिलने के लिए क्रिकेट खेला। अगर मुझे मुंबई इंडियंस के लिए खेलने का मौका मिले, तो क्यों नहीं, तो ड्रेसिंग रूम में सचिन पाजी से कई बेहतरीन चीजें सीखने को मिलेंगी।'

श्रीसंत ने कहा, 'साथ ही मैं धोनी भाई के नेतृत्व में और आरसीबी के लिए खेलना पसंद करूंगा।'

इस साल पूरी हो रही श्रीसंत की सजा की अवधि

2015 में दिल्ली की एक विशेष अदालत ने श्रीसंत को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया था। 2018 में केरल हाई कोर्ट ने उन पर बीसीसीआई द्वारा लगाए गए आजीवन बैन को हटा दिया था, लेकिन हाई कोर्ट की एक बेंच ने सजा बरकरार रखी थी।

इसके बाद इस फैसले के खिलाफ श्रीसंत सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। पिछले साल मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को सजा की अवधि घटाने को कहा था, जिसके बाद बोर्ड ने उनकी सजा को घटाकर सात साल कर दिया था, जो इस साल अगस्त अंत में खत्म हो रही है।

37 वर्षीय श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने क्रमश: 87, 75 और 7 विकेट लिए हैं। 

 

Open in app