श्रीसंत कर रहे हैं 140 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी, बताया कब तक कर सकते हैं 'वापसी'

Sreesanth: तेज गेंदबाज श्रीसंत अपना आजीवन बैन घटाए जाने के बाद वापसी की तैयारियों में जुटे हैं और उन्होंने अपनी वापसी की योजनाओं का खुलासा किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 23, 2019 03:11 PM2019-08-23T15:11:46+5:302019-08-23T15:11:46+5:30

Sreesanth opens up on his comeback plan after ban get reduced | श्रीसंत कर रहे हैं 140 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी, बताया कब तक कर सकते हैं 'वापसी'

श्रीसंत ने कहा है कि उनकी नजरें टीम इंडिया के लिए फिर से टेस्ट खेलने पर हैं

googleNewsNext
Highlightsश्रीसंत ने

बीसीसीआई लोकपाल डीके जैन ने मंगलवार (21 अगस्त) को एस श्रीसंत के आजीवन बैन की सजा को घटाकर सात साल कर दिया था। श्रीसंत पर लगे बैन की अवधि अगस्त 2020 में खत्म हो जाएगी।

36 वर्षीय श्रीसंत इस फैसले से खुश हैं और उन्होंने वापसी की तैयारी शुरू कर दी है। क्रिकेट मैदान पर आखिरी बार 9 मई 2013 में उतरे श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट में 87 विकेट लिए हैं। 

श्रीसंत पर 2013 में आईपीएल में कथित स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के लिए छह साल का बैन लगा दिया गया था। 

स्पोर्ट्सस्टार को दिए इंटरव्यू में श्रीसंत ने अपनी वापसी की योजनाओं का खुलासा किया है। श्रीसंत ने कहा कि वह रामजी श्रीनिवासन की देखरेख में तैयारी कर रहे हैं। श्रीसंत ने कहा कि उनकी कोशिश भारत के लिए फिर से टेस्ट खेलने की है, फिर चाहे वह एक ही टेस्ट क्यों न हो।

श्रीसंत ने बताई कैसे कर रहे हैं गेंदबाजी की तैयारी

श्रीसंत ने कहा, 'मैंने हाल ही में गेंदबाजी शुरू की है। मैं रामजी श्रीनिवासन द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का अनुसरण कर रहा हूं, जो चेन्नई स्थित एमआरएफ पेस फाउंडेशन में मेरे पहले स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच थे। उन्होंने मुझे एक रूटीन दी है और मैं उसे फॉलो कर रहा हूं।'

श्रीसंत ने कहा, 'उन्होंने टीम इंडिया के अलावा सभी विश्व स्तरीय एथलीटों के साथ काम किया है। उन्होंने मुझे हमेशा अपना फिटनेस स्तर बेहतर रखने को कहा है, भले ही मैं क्रिकेट न खेल रहा हूं और फिल्मों में ऐक्टिंग कर रहा हूं। वह मुझसे कहते हैं, फिल्मों में भी, आपको अच्छा दिखने की जरूरत होती है।'

श्रीसंत को अगले साल सितंबर से केरल के लिए रणजी ट्रॉफी में वापसी की उम्मीद है। 

ये पूछे जाने पर कि इस उम्र में तेज गेंदबाजी के लिए वह कैसी तैयारी कर रहे हैं? 

उन्होंने कहा, 'मेरे पास तैयारी के लिए एक साल का समय है। मैं पिछले कुछ साल से गेंदबाजी कर रहा हूं। मैं अभी इंडोर प्रैक्टिस कर रहा हूं, क्योंकि केरल में बारिश हो रही है। मैं अभी 135-140 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा हूं। मुझे बेहतर महसूस हो रहा है।'

स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने बॉल टैम्परिंग बैन के एक साल बाद वापसी की है, क्या श्रीसंत को इससे प्रेरणा मिलती है? 

श्रीसंत ने कहा, 'स्मिथ और वॉर्नर को ग्लोबल टी20 कनाडा में खेलने का मौका मिला और उम्मीद है कि मुझे भी बिग बैश लीग जैसी कुछ लीग में खेलने का मौका मिलेगा।'

Open in app