ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के साथ हुई अजीब घटना, मैच के बाद इंटरव्यू देते समय ऊपर आ गिरा बैनर, वीडियो वायरल

Meg Lanning: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान कप्तान मेग लैनिंग के साथ मैच के बाद इंटरव्यू देते समय एक मजेदार घटना हुई

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 18, 2019 03:13 PM2019-09-18T15:13:47+5:302019-09-18T15:13:47+5:30

Sponsors banner fell upon Australian captain Meg Lanning during the post-match presentation, Watch Video | ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के साथ हुई अजीब घटना, मैच के बाद इंटरव्यू देते समय ऊपर आ गिरा बैनर, वीडियो वायरल

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग के सिर पर गिरा स्पॉन्सर का बैनर

googleNewsNext

कोई भी अपने साथ कुछ ऐसा नहीं चाहेगा जैसा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैग लैनिंग के साथ हुआ। वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार को खेले गए दूसरे टी20 में 9 विकेट से जोरदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग के साथ प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कुछ अजीबोगरीब हुआ, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल, जब मेग लैनिंग विंडीज पर जीत के बाद कमेंटेटर से बात कर रही थीं तो तेज हवा के कारण स्पॉन्सर बैनर उनके सिर पर आ गिरा। अच्छी बात ये रही कि बैनर हल्का होने से उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। 

वायरल हुआ आस्ट्रेलियाई कप्तान पर बैनर गिरने का वीडियो

लेकिन इस मजेदार घटना का वीडियो खुद मेग की साथी खिलाड़ी मेगन स्कट ने ट्वीट किया है, जो वायरल हो रहा है।
  

ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां उसने तीन वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से जीतने के बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की है। 

भारत के खिलाफ पहले ही एक वनडे हैट-ट्रिक ले चुकीं मेगन स्कट ने इस दौरे पर वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वनडे हैट-ट्रिक ली और वह सीमित ओवरों की क्रिकेट में दो हैट-ट्रिक लेने वाली पहली खिलाड़ी महिला क्रिकेटर बन गईं। वहीं मेग लैनिंग इस दौरे पर सबसे तेज 13 वनडे शतक लगाने वाली क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने महज 76 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की है।

Open in app