टीम इंडिया में दरार, रोहित-कोहली के धड़े में बंटे खिलाड़ी!

रिपोर्ट के अनुसार टीम में वही खिलाड़ी खेल रहे हैं, जो कप्तान विराट कोहली के करीबी हैं या फिर जिन्हें प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर नहीं किया जा सकता है। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 13, 2019 08:48 PM2019-07-13T20:48:48+5:302019-07-13T22:24:40+5:30

Split in Indian team over Virat Kohli and Rohit Sharma? | टीम इंडिया में दरार, रोहित-कोहली के धड़े में बंटे खिलाड़ी!

टीम इंडिया में दरार, रोहित-कोहली के धड़े में बंटे खिलाड़ी!

googleNewsNext

विश्व कप-2019 में न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद फाइनल से बाहर हो चुकी टीम इंडिया में इस वक्त अंदरूनी कलह चल रही है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक इस वक्त भारतीय टीम दो हिस्सों में बंट चुकी है। एक हिस्सा विराट कोहली की तरफ है, जबकि दूसरा धड़ा रोहित शर्मा के सपोर्ट में। रिपोर्ट के मुताबिक टीम चयन में पक्षपात किया गया।

रिपोर्ट के अनुसार टीम में वही खिलाड़ी खेल रहे हैं, जो कप्तान विराट कोहली के करीबी हैं या फिर जिन्हें प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर नहीं किया जा सकता है। 

इस रिपोर्ट में एक भारतीय खिलाड़ी की ओर से कहा गया कि केएल राहुल के लिए मैनेजमेंट हमेशा पक्षपात करते रहे हैं, चाहे उनका प्रदर्शन कैसा भी रहा हो।

इसमें बताया गया है कि अंबाती रायुडू कोहली को पसंद नहीं थे, जिसके चलते उन्हें विश्व कप टीम में मौका नहीं दिया गया। वहीं अधिकतर खिलाड़ी कोच रवि शास्त्री और भरत अरुण से भी खुश नहीं हैं।

बता दें कि साल 2017 में अनिल कुंबले को कोच पद से जबरदस्ती निकाला गया था, जिसके बाद कुंबले ने बताया था कि उनके कोहली से संबंध अच्छे नहीं थे। उस वक्त चर्चा यह भी थी कि कोहली के रवि शास्त्री से संबंध मधुर हैं, जिसके चलते उन्हें कोच बना दिया गया।

Open in app